मजहबी कट्टरता इंसानियत और रुहानियत की दुश्मन – किंग अब्दुल्ला

 

जार्डन के किंग अब्दुल्ला बिन अल हुसैन जो पैगम्बर मोहम्मद के वंशज भी हैं ने आज दिल्ली में आयोजित इस्लामिक शिक्षा विषयक सम्मेलन में कहा कि कट्टरपंथी लोग समाज और दुनियां के लिए खतरनाक दुश्मन हैं। उन्होंने बड़े भाई का कुर्ता और छोटे भाई का पजामा पहने भारत के चरमपंथी मुछकट्टे कार्टूनों को भी साफ संदेश दिया कि कट्टरपंथी इस्लामिक हैं ही नहीं, वे शांति और सौहार्द के दुश्मन हैं। उन्होंने कुर्बानी जैसे जानवरों के कत्लेआम पर भी अफसोस व्यक्त किया और इस तरह की कत्लेआम जैसी नापाक हरकतों से बाज आने का आवाह्न करते हुए कहा कि इस्लाम रहम और रहमत का मजहब है। किंग अब्दुल्ला ने कहा कि मजहबी कट्टरता इंसानियत और रुहानियत की दुश्मन ही होती है । इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी ने कहा कि आपके एक हाथ में भले कुरआन हो लेकिन दूसरे हाथ में कम्प्यूटर जरूरी है।