कूट रचित अफवाह वायरल करने पर प्राथमिकी पंजीकृत करने हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री धामी को दिया ज्ञापन, प्राथमिकी दर्ज

  1. ✍️हरीश मैखुरी

कूट रचित अफवाह वायरल करने पर प्राथमिकी पंजीकृत करने हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन सौंपा। आज मुख्यमंत्री धामी से सुरेंद्र मित्तल के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की। 

 इस भेंट में एक ज्ञापन सौंपते हुए हाल ही में कथित भर्ती प्रकरण में संघ के कार्यकर्ताओं के नाम उछाले गए हैं। संघ प्रतिनिधियों कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि एक पूरी तरह से कूट रचित सूची वायरल है, जिसमें संघ के कार्यकर्ताओं को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। इस पर प्राथमिकी पंजीकृत करने की मांग संघ के प्रतिनिधि मंडल ने की। 

 इसके पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि इस पूरे प्रकरण की जांच की जाए। प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को भी ज्ञापन दिया और कार्यवाही का अनुरोध किया।   बताया जाता है कि अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध आईटी एक्ट आदि में मुकदमा पंजीकृत हो गया है। अब शोशल मीडिया पर कथित नियुक्तियों की सूची डालने वालों में बहुत से लोगों ने पोस्ट हटा भी दी है। 

breakinguttarakhand.com