मकान में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, महिला और दो बच्चे मलबे में दबे

देर रात खानपुर में हाईवे के किनारे स्थित मकान बजरी लदे ट्रक की टक्कर से ध्वस्त हो गया। इससे मकान में सो रही महिला और दो बच्चे मलबे में दब गए। ग्रामीणों और पुलिस ने मलबा हटाकर उन्हें निकाला और लक्सर के एक अस्पताल भेजा, जहां से एक को हायर सेंटर रेफर किया गया है। ट्रक चालक भी दुर्घटना में चोटिल हुआ है।

खानपुर निवासी प्रेम सिंह अवाना का पुरकाजी हरिद्वार हाईवे से सटा हुआ मकान है। बीती रात प्रेम सिंह की पत्नी पुष्पा अपनी बेटी साक्षी उर्फ सोनी (15) तथा बेटे निखिल (12) के साथ मकान के एक कमरे में सोई थीं। देर रात एक ट्रक बजरी लादकर लक्सर की तरफ से जा रहा था। मकान के पास पहुंचते ही ट्रक का चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया तथा ट्रक सीधा जाकर मकान से टकरा गया। ट्रक की गति तेज होने की वजह से जहां प्रेम सिंह का मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं मकान के बाहरी कमरे में सो रही उनकी पत्नी पुष्पा और उसके दोनों बच्चे भी मलबे में दब गए।

साथ ही ट्रक का चालक मोनू निवासी मुजफ्फरनगर भी घायल हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और आसपास के ग्रामीणों ने मलबा हटाकर महिला व उसके दोनों बच्चों को बाहर निकाला। इसके बाद ट्रक चालक व उन तीनों को इलाज के लिए लक्सर के एक अस्पताल भेजा गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने साक्षी उर्फ सोनी की हालत गंभीर बताते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि बाकी तीनों का इलाज चल रहा है। एसओ भगवान महर ने बताया कि मौके से ट्रक हटवा दिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।