प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जेवर, गौतम बुद्ध नगर में एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे का किया शिलान्यास उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश को होगा ये विशेष लाभ

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जेवर, गौतम बुद्ध नगर में एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे की आधारशिला रखी। नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा उत्तर भारत के लिए लॉजिस्टिक गेटवे होगा और इस क्षेत्र को विकास के एक नए युग में ले जाएगा।

लाखों नए रोजगार के अवसर पैदा करने से लेकर पर्यटन को बढ़ावा देने तक, नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश के लिए एक गेम-चेंजर साबित होगा।देश में कुछ राजनीतिक दलों ने हमेशा अपने स्वार्थ को सर्वोपरि रखा- PM
विपक्ष पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि हमारे देश में कुछ राजनीतिक दलों ने हमेशा अपने स्वार्थ को सर्वोपरि रखा है. इन लोगों की सोच रही है- अपना स्वार्थ, सिर्फ अपना खुद का, परिवार का विकास. जबकि हम राष्ट्र प्रथम की भावना पर चलते हैं. सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास, हमारा मंत्र है। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे लिए राजनीति का नहीं बल्कि राष्ट्रनीति का हिस्सा है. हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रोजेक्ट्स अटके नहीं, लटके नहीं, भटके नहीं. हम ये सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि तय समय के भीतर ही इंफ्रास्ट्रक्चर का काम पूरा किया जाए

 अड्डे के निर्माण के दौरान रोज़गार के हजारों अवसर बनते हैं- मोदी

मोदी ने कहा कि आज़ादी के 7 दशक बाद, पहली बार उत्तर प्रदेश को वो मिलना शुरु हुआ है, जिसका वो हमेशा से हकदार रहा है. डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से, आज उत्तर प्रदेश देश के सबसे कनेक्टेड क्षेत्र में परिवर्तित हो रहा है। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे के निर्माण के दौरान रोज़गार के हजारों अवसर बनते हैं. हवाई अड्डे को सुचारु रूप से चलाने के लिए भी हज़ारों लोगों की आवश्यकता होती है।

इस मध्य उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उपस्थित रहे

 उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश को ये विशेष लाभ होगा कि इसके निर्माण कार्य में उत्तराखण्ड और उत्तरप्रदेश के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। यह एक निकटवर्ती अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा और इस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बनने से देश विदेश जाना सरल होगा दिल्ली के जाम के झंझट से मुक्ति मिलेगी अवसर पर हमारी ओर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का हार्दिक आभार।