प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक लेह पंहुच कर किया ऐसा काम कि चीनी ड्रैगन के उड़ गए होश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक लेह पंहुच कर किया ऐसा काम कि जिससे चीनी ड्रैगन के होश उड़ गए हैं। मोदी ने कविता की दो पंंक्तियो से अपने सीमा के वीरों का उत्साह वर्धन किया “जिनके रणकौशल से धरती जाती डोल, कलम आज उनकी जय बोल”।उन्होंने कहा कि जो बीर अपनी ताकत मातृृभूमि की रक्षा करते हैं, उनकी मातायें धन्य हैं जो ऐसे वीरों को जन्म देती हैं। उन्होंने कहा हम तो कृृष्ण की चैन की वंशी  के उपासक हैैं लेकिन कोो हमें छेड़े़ की कोोशि करेेगा तो सुदर्शन चक्र चलाने के लिए  भी तैयार हैं। अब चीन को सोचना है कि उसे बुद्ध चााहि या युद्ध? बता दें कि चीन से तनातनी के बीच राजनाथ के बदले प्रधानमंत्री अचानक ही सीडीएस विपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने के साथ लेह पहुंच गए। प्रधानमंत्री ने यहां पर जवानों से बात की और उनका हौसला भी बढ़ाया। पीएम ने सेना, वायु सेना और आईटीबीपी कर्मियों के साथ बातचीत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान में निमू में एक प्रमुख स्थान पर हैं। सूत्रों ने कहा कि वह शुक्रवार तड़के वहां पहुंचे, जहां पर उन्‍होंने सेना, वायु सेना और आईटीबीपी के कर्मियों के साथ बातचीत की। नीमू 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित कठिन इलाकों में से एक है, जो ज़ांस्कर रेंज से घिरा हुआ है और सिंधु के तट पर है। इसके साथ ही पीएम मोदी को सेना के अधिकारी से यहां के बारे में विस्‍तृत जानकारी भी दी गई।जिन को लगता है सिर्फ मोदीजी राशन बांटने आए थे ।

🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚🐚क्या परसों 4 बजे मोदीजी सिर्फ राशन बांटने आए थे ?
=====================
● हमें नहीं लगता, वो माइंड गेम खेलने में माहिर है। यह काम तो उनका कोई सामान्य मंत्री भी कर सकता था, वो खुद क्यों आये?

● 4 बजे का वक्त एक बहुत बड़ी स्ट्रैटेजी थी, वो देश को नहीं दुनिया को संबोधित करने आये थे, क्यों कि यह वक्त पूर्व के देशों में शाम का वक्त होता है । वहीं पश्चिम के देशों में सुबह का वक्त होता है । जिससे महत्तम दुनिया को कवर किया जाए ।

● चीन, लद्दाख का नाम लिए बगैर उन्होंने बताया कि वो हर हालत के लिए तैयार है, और किसी भी हद तक जाने को तैयार है । ठीक भाषण के पहले चीनी app पर रोक लगाने की प्रेस रिलीज जाहिर करना बता देता है, की वे आगे और भी कड़े कदम उठाने को तैयार है । भारत के पास जरूरत से ज्यादा राशन है, कोई इम्पोर्ट की जरूरत नहीं।

● वो चीन, और सारे चीनी एजेंट और PLA को दिखा देना चाहते थे कि वो जिनपिंग नहीं है, वो देश की जनता से सीधा संवाद करते है। जबकि चीन अपनी ही प्रजा के गुस्से के ज्वालामुखी पर बैठा हुआ है। और उसके उलट उन्होंने दिखा दिया कि भारत की जनता उनके साथ है ।

● अगर आपको लगता है, की चीनी app ब्लॉक करके कुछ नहीं होगा तो आप गलत है, यह एक डोमिनो इफ़ेक्ट है । कल जैसे ही भारत ने एलान किया अन्य देशों में भी ban करने की मांग उठने लगी है । कल FCC के चेरमेन अजित पई ने US में Huawei और ZTE को ब्लैक लिस्ट कर दिया। उससे सिर्फ US नहीं पूरे यूरोपियन देशो में उसकी बिक्री पर फर्क पड़ेगा, क्यों कि यूरोप में सभी प्रोडक्ट पर CE और FCC मार्क इलेक्ट्रॉनिक चीजों के लिए अनिवार्य है ।

● आपको मजाक लग रहा हो तो, चीन को बिलियन नहीं ट्रिलियन डॉलर का नुकसान होगा। पहले भी कह चुका हूं, मोदीजी का कुछ न बोलना भी बहुत बड़ी रणनीति है ।

🐚उधर अमेरिका से भी बहुत बड़ा समाचार निकल कर आ रहा है। अमेरिका सांसद में बिल लाया गया है कि भारत को F22 Reptor प्लेन दे सकता, आज तक यह यह प्लेन किसी भी देश को बेचने पर प्रतिबंध था
आप लोग इसी से अंदाजा लगा सकते है। अमेरिका ने अपने किसी अलॉय देश के लिए भी अभी तक यह प्लेन नहीं बेचा है यह गेम चैंजर फाईटर प्लेन है। 
यह एक lethal weapons है एशिया में ऐसा weapons किसी देश के पास नहीं। Prime Minister Narendra Modi suddenly reached Leh to do such a thing that the Chinese dragon was blown away😅