उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर चमोली जनपद के श्री बदरीश कीर्ति संस्कृत महाविद्यालय डिम्मर सिमली में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम और चला स्वच्छता अभियान

चमोली सिमली : राज्य स्थापना दिवस पर श्री बदरीश कीर्ति संस्कृत महाविद्यालय डिम्मर सिमली चमोली के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये स्वस्तिवाचन से कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्ति का स्वागत किया गया मातृशक्ति को प्राचार्य द्वारा साल भेट की गई राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर श्रीमती चन्द्रकला नौटियाल ने छात्रों को विधिक सेवा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया छात्रों ने बारीकी से विधिक सेवा के बारे मे जानकारी प्राप्त की है। महाविद्यालय के प्राचार्य डा0एम0आर 0पुरोहित ने बताया कि जागरूक छात्र ही देश का भविष्य है। इस अवसर पर महा विद्यालय में स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण के महत्व पर भी चर्चा की गयी। छात्रों को लेखन कविता निर्माण के लिए गोयश समर्पित ट्रस्ट की प्रमुख गीता मैदुली ने प्रोत्साहित किया उनकी ओर से छात्रों को स्वच्छता के बारे में बताया गया उन्होने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होता है इसलिए स्वच्छता बहुत आवश्यक है उन्होने छात्रों को पेन और डिटर्जेट पाउटर के पाउच वितरित किये। छात्रों ने करतल ध्वनि से उनका धन्यवाद किया । इस अवसर पर प्राचार्य डा0एम0आर0 पुरोहित, विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से श्रीमती चन्द्रकला नौटियाल, गोयस समर्पित ट्रस्ट की ओर से गीता मैदुली, प्रदीक्षा थपलियाल, दिवाकर डिमरी, कैलाश चन्द्र देवली, बिपिन नौटियाल, सुनील सती, संगीता, ऋतिक, अमन,समीर,मयंक,आदि उपस्थित थे।