आंग्ल नववर्ष की पूर्व संध्या पर सरकार विद्यालयों को दी शीतकालीन अवकाश की सौगात, जीओ भी देखें

रिपोर्ट – हरीश मैखुरी

       उत्तराखंड राजकीय शिक्षक संघ का प्रयास रंग लाया, शासन ने अपना शीतकालीन विद्यालय खुला रखने संबंधी आदेश निरस्त करते हुए अब शासकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों शीतकालीन अवकाश पूर्ववत रखने के आदेश जारी किए हैं।

शिक्षक  संघ के प्रांतीय अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी ने कहा कि शीतकालीन अवकाश को समाप्त करने सम्बंधित आदेश को निरस्त कराने के लिए संगठन प्रयासरत था। उन्होंने सभी संघर्षरत शिक्षक साथियों सहित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशअध्यक्ष वंशीधर भगत का आभार व्यक्त किया जिन्होंने प्रदेश की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए इस समस्या का तत्काल निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। 

  • संगठन अध्यक्ष ने  शिक्षा मंत्री अरबिन्द पांडे का भी आभार प्रकट किया और धन्यवाद दिया शीतकालीन अवकाश पूर्ववत रहने से शिक्षकों और छात्रों ने खुशी जताई है। शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री सोहन मांजिला ने कहा कि कोरोना काल में शीतकालीन अवकाश को समाप्त किया जाना उचित नहीं था। 

आप सब को सपरिवार अंग्रेजी नववर्ष 2021 की breakinguttarakhand.com की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान बद्रीविशाल से यही कामना है कि आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आए, भगवान से यही प्रार्थना है कि वह वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर सदैव 👣👣👣👣👣👣👣👣👣👣👣👣गतिमान रखें। 

✡️आंग्ल नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनायें✡️