नई प्रजाति के पेड़ाें ने मात्र डेढ़ साल में ही सेब देने शुरु कर दिए

विजेन्द्र रावत

जाैनसार बावर के धन सिंह रावत जिन्होंने हाई टेक सेब का बाग लगाकर बदली बागवानी की तस्वीर…जहां सेब की पुरानी प्रजाति पांच छः साल में फल देते हैं वहीं नई प्रजाति के इन पेड़ाें ने मात्र डेढ़ साल में ही फल देने शुरु कर दिए हैं …..इस प्रगतिशील बागवान की कहानी पढिए…..विकास का हमराही…के अंक में….ये सेब अपेक्षा कृत कम ऊंचाई और कम ठंडे मौसम में भी हो सकते हैं। 
आप इनसे बागवानी की सलाह भी ले सकते हैं…..बेहद मृदुभाषी धन सिंह का नं. है – 9805353860