भारत के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत को देश भर ने किया याद, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित की

✍️हरीश मैखुरी

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ रहे जनरल बिपिन रावत का पिछले वर्ष आज ही के दिन हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया था। आज देश भर से सीडीएस जनरल विपिन रावत को श्रध्दांजलि देने का क्रम जारी है। देश नम आखों से याद कर रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को भारत के प्रथम सी.डी.एस जनरल बिपिन रावत की प्रथम पुण्य तिथि पर बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अकारण हुई इस भीषण दुर्घटना में उनकी पत्नी मधुलिका रावत व 12 अन्य सैन्यकर्मियों ने भी प्राण गंवाये थे। इस दुर्घटना की जांच में देश को केवल इतना ही बताया गया कि घने कोहरे के कारण हैलीकाॅप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। बता दें कि कश्मीर के बड़े आपरेशन गलवान आदि में चीन के दांत खट्टे करने तथा पीओके पर बड़े बयानों को लेकर जनरल विपिन रावत चीन और पाकिस्तान के आखों में खटक रहे थे। जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत और सभी १२ सैनिकों को उनकी पुण्यतिथि पर breakinguttarakhand.com न्यूज संस्थान की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित। लाखों सैल्यूट