विष्णु स्तम्भ प्रांगण में 828 साल बाद गूंजा णमोकार मंत्र।
12वीं शताब्दी मे इस्लामिक आक्रान्ताओं द्वारा 27 जैन एवं हिन्दू मंदिरों को ध्वस्त कर बनाये गए क़ुतुबमीनार प्रांगण मे लगभग 828 वर्षों के उपरांत 9 अप्रैल 2025 को दिगंबर जैन संत मुनि श्री प्रणम्यसागर जी महाराज के सान्निध्य में णमोकार मंत्र का जप करते हुए श्रद्धालुओं ने योगाभ्यास किया।
12वीं शताब्दी में 27 हिन्दू और जैन मंदिरों को तोड़कर उनके मलबे से आक्रान्ता कुतुबुद्दीन ऐबक ने बनवाई थी कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद। आज भी कुतुब मीनार के परिसर में उत्कीर्ण हैं देवी देवताओं की प्रतिमाएं। अब 828 साल बाद महावीर जयंती के पर्व पर एक बार फिर यह प्राचीन परिसर णमोकार मंत्र और ॐ अर्हं नमः के जाप से गुंजायमान हो गया।(साभार