विक्टोरिया क्राॅस दरवान सिंह नेगी की पुण्यतिथि पर 24 जून को कफाड़तीर में बहुउद्देशीय शिविर

देश के प्रथम विक्टोरिया क्राॅस नायक दरवान सिंह नेगी की 68 वीं पुण्यतिथि पर रविवार, 24 जून को उनके पैतृक गांव कफारतीर, विकासखण्ड नारायणबगड़ में जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी हसांदत्त पांडे ने विभागीय अधिकारियों को शिविर में विभागीय स्टाॅल लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने तथा योजनाओं की पूरी जानकारी के साथ स्वयं शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि शिविर में ब्रिगेड कमांडर 9(स्व0) माउन्टेन ब्रिगेड गु्रप जोशीमठ के द्वारा मिलिट्री बैण्ड, सीएससी कैन्टीन व चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जायेगा। इसके साथ ही प्रथम विक्टोरिया क्राॅस नायक की पुण्यतिथि पर वृक्षरोपण कार्यक्रम भी निर्धारित है।

इससे पहले उत्तराखंड की प्रकृति और संस्कृति सततपोषणीय बनी रहे इस उद्देश्य से “हिल एरिया पीपुल्स फाउंडेशन ” जिसका गठन 2016 में हुआ ने आज अपनी पहली संगोष्ठी ” स्वरोजगार और कौशल विकास ” शीर्षक को लेकर ब्लॉक सभागार कर्णप्रयाग में सम्पन्न की *उन्होंने यह संगोष्ठी “वारमेमोरियाल शताब्दी समारोह समिति “को समर्पित की*। गोष्ठी का सुभारम्भ अद्यक्षता कर रही ब्लॉक् प्रमुख श्रीमती राधा देवी व विशिष्ठ अतिथि डॉ हरपाल सिंह नेगी व अन्य उपस्थित मनानुभवों द्वारा VC साहब के चित्र पर माल्यार्पण से प्रारंभ हुई गोष्ठी में शताब्दी समारोह समिति के सचिव श्री भुवन नोटियाल , श्री गौतम मिंगवाल जेष्ठ उप प्रमुख ,श्री राजेन्द्र सगोई ,श्री खिलदेव सिंह रावत प्रधान संघटन अध्यक्ष , श्री विजय पंवार,श्री हरीश चौहान , भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री महिपाल नेगी, मैं रविदर्शन तोपाल व जिले के प्रमुख अधिकारियों के अलावा और भी लोग उपस्थित रहे । वारमेमोरियाल शताब्दी समारोह समिति ” हिल एरिया पीपुल्स फाउंडेशन ” के मुख्य संयोजक श्री इंद्र चंद्र रजवार ,श्री भगवती प्रसाद पुरी, श्री जगदीश चंन्द्र भट्ट ,डॉ पृथ्वी सिंह केदारखंडी, व जिला संयोजक भगत सिंह नेगी जी आदि लोगों का आभार प्रकट किया ।