पहाड़ों से जारी है चरस तस्करी

 

 

हरीश मैखुरी

चमोली जिला चरस और जंगली जानवरों के अंगो की तस्करी का सालों से अड्डा बना हुआ है, पुलिस प्रशासन की लापरवाही की वजह से तस्करोें के हौसले बुंलद हैं। चमोली पुलिस ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर इन दिनों चमोली में वाहनों की सघन चेकिंग का अभियान चला रखा है इसी क्रम में नंदप्रयाग पुलिस ने वाहन संख्या यूके-7 टीए 8182 में उर्गम निवासी दिवान सिंह से 1 किलो से अधिक चरस बरामद की, जिसकी कीमत बाजार में 4 लाख रुपए से ज्यादा मानी जा रही है। बीपी मदवाल, डीएसपी, चमोली ने बताया कि तस्कर दीवान सिंह के विरुद्ध धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।