एक करोड़ से अधिक लोगों ने प्रयागराज महाकुंभ के पहले ही दिन किया गंगा स्नान, अनेक देशों के विभिन्न मतों के लोगों सहित एप्पल की मालकिन ने ली सन्यास की दीक्षा

महाकुंभ स्नान के पहले ही दिन एक करोड़ से अधिक लोगों ने प्रयागराज महाकुंभ में किया गंगा स्नान। प्रयागराज के एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर ने बताया कि अब तक एक करोड़ लोग प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। बता दें कि संगम तट पर पवित्र स्नान करने के लिए सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लग रही। इस महाकुंभ में अनेक देशों के विभिन्न मतों के लोगों सहित एप्पल की मालकिन ने किया सन्यास ग्रहण।गंगा में डुबकी भी लगाई। 

#एप्पल फोन के पीछे दीवाने लोग शायद ये नहीं जानते कि उस कंपनी के मालिक की पत्नी #लॉरेन पॉवेल इस महीने भारत पहुंच चुकी हैं। वो भी किसी बिज़नेस डील या फाइव-स्टार वेकेशन के लिए नहीं, बल्कि #प्रयागराज कुंभ मेले में!

जी हां, दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में से एक, लॉरेन, 17 दिनों तक संन्यासी का जीवन जिएंगी और उपवास करेंगी। जिस एप्पल स्टोर के बाहर घंटों लाइन में खड़े रहकर आप फोन खरीदते हैं, उसी की मालिक की बीवी गंगा किनारे आध्यात्मिक शांति की तलाश में हैं।

अब प्रश्न ये है कि वो लोग जो एप्पल के लिए अपनी किडनी बेचने को तैयार रहते हैं, सोशल मीडिया पर अंधविश्वास और विज्ञान पर ज्ञान देते नहीं थकते, इसको क्या कहेंगे?

#जब धनी लोग आध्यात्मिकता को अपनाएं तो ये ‘आत्मा की खोज’ बन जाती है, और जब गरीब वही करें तो ‘अंधविश्वास’?

जरा सोचिए, लॉरेन पॉवेल से सीखने का वक्त आ गया है!

“इसे शेयर कीजिए, ताकि लोग समझ सकें कि #आध्यात्म केवल ज्ञानियों का विषय नहीं, बल्कि हरेक व्यक्ति की आवश्यकता है।”