मिलिए गंगा आरती करने वाले 17 वर्षीय विभू उपाध्याय से जो NEET के टापरों में हैं

 

मिलिए विभु उपाध्याय से 😍

चार वर्षों से सतत गंगा आरती करते रहे हैं और ये NEET के टॉपर्स में से एक हैं। कोई दूसरा व्यक्ति जब टॉप करता है, तो मीडिया उसे ऐसे दिखाती है कि उस विशेष कार्य के कारण ही उसने ऐसा कर दिखाया और सबको वैसा कार्य करना चाहिए। विभु कछला गंगाघाट पर होने वाली गंगा आरती में हिस्सा लेते रहे हैं. उनका कहना है कि इससे उनके मन को शांति मिलती है. नित्य गंगा आरती करने वाले विभु ने पहले ही प्रयास में 720 अंकों में 622 अंक प्राप्त किए हैं। 

विभु ने बताया है कि धर्म आपके उत्थान का कारक है, धार्मिकता को समय नष्ट करना या आडंबर मान कर उसके प्रतीकों से भागे नहीं। धर्म वह अवलम्ब है जो आपको आपके क्षेत्र में सर्वोच्च शिखर तक ले जाने की क्षमता रखता है। Vibhu Upadhyay, a 17-year-old boy from Badaun, Uttar Pradesh, has cleared the National Eligibility cum Entrance Test (NEET) exam with a score of 662 out of 720. He credits his success to his hard work and dedication, as well as his regular peformance of Ganga Aarti.