स्थानीय निकाय के पेंशनर्स को मिलेगा 136 फीसद डीए

देहरादून में सातवें वेतनमान से वंचित स्थानीय निकायों के सेवानिवृत्त कार्मिकों की पेंशन और पारिवारिक पेंशन में इस माह से महंगाई भत्ते की दर में चार फीसद का इजाफा होगा। उन्हें 136 फीसद महंगाई भत्ता मिलेगा। इस संबंध में विभागीय प्रस्ताव को शहरी विकास, आवास मंत्री मदन कौशिक ने मंजूरी दी है।

सरकार ने सातवें वेतनमान से वंचित राज्य सरकार, स्वायत्तशासी निकायों और उपक्रमों के कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ते के लिए इंतजार खत्म करते हुए बीते अप्रैल माह में इस भत्ते की दर 125 फीसद से बढ़ाकर 132 फीसद की थी। महंगाई भत्ते की बढ़ी दरें एक जुलाई, 2016 से लागू की गई हैं। सरकार के इस फैसले को राज्य के स्थानीय निकायों में भी लागू किया गया है। अब निकायों के सेवानिवृत्त पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को एक जुलाई, 2016 से महंगाई भत्ते की बढ़ी दर मिलेगी। वहीं शहरी विकास महकमे के एक जुलाई, 2017 यानी चालू माह से उक्त पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते की दर 136 फीसद करने का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया है। विभागीय मंत्री ने इस प्रस्ताव को अनुमोदित किया है।