ये तो सोना बरस रहा है

हरीश मैखुरी

इस पूरे जाड़े में सूखे से जूझ रहे उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से जम कर बारीश और उपरी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। कई जगहों पर तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। कड़ाके की ठंड बीच जहाँ जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया,

वहीं ऊंचाई वाली कई मोटर सड़कों पर आवाजाही ठप्प हो गई है। उपरी इलाकों में हुई बर्फबारी से आगामी गर्मियों में पानी की किल्लत से राहत मिलने की उम्मीद है । वहीं फलदार पेड़ों के लिये भी यह बर्फबारी अच्छी मानी जा रही है। फसलों के लिए भी यह बर्फबारी और बारिश अच्छी साबित होगी। चमोली जिले के औली स्कींग सैंटर में भी खासी बर्फबारी से स्कींग के शौकीनों के लिए भी अच्छी खबर है। चमोली पिथौरागढ़ उत्तरकाशी  जिलों की कई मोटर सड़कें बर्फबारी की वजह से बंद चल रही हैं। इस बर्फबारी से खुश्क मौसम में भी तरावट आ गयी है। और वनस्पतियों में नयीं कोपलें फूटने में मददगार साबित होंगी चमोली जिले में जेलम के किसान इन्दरसिंह का कहना है कि ये बर्फबारी नहीं साहब ये तो सोना बरस रहा है। 

Harish makhuri

Uttarakhand, which has been suffering from drought in the whole of the winter,  last two days, is getting frozen due to snowfall in Badashish and other areas. In many places the temperature has dropped below zero. The cold beach of Kadak, where life becomes confused,

Movement on many high-altitude motor roads has been blocked. The snowfall in the upper areas is expected to provide relief from shortage of water in the coming summer. The snowfall is also being considered for fruit trees. This snowfall and rain will also prove to be good for crops. Even in the Auli Skiing Center in Chamoli district, there is also good news for skiing amateurs with heavy snowfall. Several motor roads in Chamoli Pithoragarh Uttarkashi districts are closed due to snowfall. This snowfall has also dried up in the open season. And in the vegetation, it will prove to be helpful in breaking down the scorpions Indra Singh, the farmer of Jhelam in Chamoli district, says that this snowfall is not good.