ये हैं AMCA भईया। आने वाली 5वी पीढ़ी के लड़ाकू जहाज जो अमरीकी F 35 जहाज से तेज तर्रार हैं। उड़ने की स्पीड 2600 km प्रति घंटा है और जितना मर्जी इनको ढूंढते रहो radar से यह नही दिखेंगे।
यह भारत में ही जन्मे हैं HAL और DRDO के घर जो की भारत की प्रतिष्ठित संस्थाएं हैं। इनकी खासियत यह है की यह मार पीट करके भाग जाते हैं और मार पड़ने के बाद दुश्मन को पता चलता है की मार पड़ी है।
2030 तक इनके छोटे भाई sixsth gen AMCA आने वाले हैं जिनकी क्षमता इनसे भी ज्यादा होगी
जय हिंद 🇮🇳
।
🚩🙏
#DRDO
#विश्व_गुरु_भारत
*ब्रेकिंग* 🛑🛑
*पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनावी सभा के दौरान गोली लगी*
*उनकी हत्या की कोशिश की गई, अब वे खतरे से बाहर हैं* सीक्रेट सर्विस स्नाइपर और ट्रम्प को एक साथ देखें। वह किस पर निशाना साध कर शूटिंग का इंतजार रहा है? क्या उसे पहले से ही शूटर दिख रहा था? क्या सनाईपर ने फायरिंग से पहले ट्रम्प पर गोली चलने का इंतज़ार किया? प्रेसिडेंट बाईडेन को जवाब देना होगा।*Breaking* 🛑🛑
*Former US President Donald Trump hit by a bullet during an election meeting*
*Assassination bid on his lif 🤔🤔😡😨
*He is out of danger now*
breakinguttarakhand.com
#सच जानते हो..🤔
समस्या उन्हें अग्निवीर के वेतन/मुआवजे/#कैरियर को लेकर नहीं है।
असली समस्या उन्हें उस वक़्त को लेकर है,,,
जब हर शहर में 1000 – 2000 #अग्निवीर होने लगेंगे,
उन्हें अपनी भविष्य की प्लानिंग पता है इसलिए उन्हें यह भी समझ आ गया है कि ये उन्हीं के इलाज का प्रबंध है।
बाकी सब किस्से/कहानियां है जो बहकाने के प्रोसेस में सुनाई जाएंगी !!
जय हिंद, जय भारत वर्ष 🇮🇳
🥀✍