🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम 🌄सुप्रभातम🌄
🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻सोमवार, १५ जुलाई २०२४🌻
सूर्योदय: 🌄 ०५:३८, सूर्यास्त: 🌅 ०७:१६
चन्द्रोदय: 🌝 १३:४४, चन्द्रास्त: 🌜२४:३८
अयन 🌖 दक्षिणायणे (उत्तरगोलीय)
ऋतु: ⛈️ वर्षा
शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८१ (पिंगल)
मास 👉 आषाढ, पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 नवमी (१९:१९ से दशमी)
नक्षत्र 👉 स्वाती (२४:३० से विशाखा)
योग 👉 सिद्ध (०७:०० से साध्य)
प्रथम करण 👉 बालव (०६:२६ तक)
द्वितीय करण 👉 कौलव (१९:१९ तक)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 मिथुन, चंद्र 🌟 तुला
मंगल 🌟 वृष (उदित, पूर्व, मार्गी)
बुध 🌟 कर्क (उदित, पूर्व, वक्री)
गुरु 🌟 वृष (उदय, पूर्व, मार्गी)
शुक्र 🌟 कर्क (अस्त, पश्चिम, मार्गी)
शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, वक्री)
राहु 🌟 मीन, केतु 🌟 कन्या
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५५ से १२:५१
अमृत काल 👉 १४:४९ से १६:३५
रवि योग 👉 पूरे दिन
विजय मुहूर्त 👉 १४:४२ से १५:३७
गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:१८ से १९:३९
सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:२० से २०:२०
निशिता मुहूर्त 👉 २४:०३ से २४:४३
राहुकाल 👉 ०७:१० से ०८:५४
राहुवास 👉 उत्तर-पश्चिम
यमगण्ड 👉 १०:३९ से १२:२३
दुर्मुहूर्त 👉 १२:५१ से १३:४६
होमाहुति 👉 शुक्र (२४:३० से शनि)
दिशा शूल 👉 पूर्व
अग्निवास 👉 पृथ्वी (१९:१९ तक)
चन्द्र वास 👉 पश्चिम
शिववास 👉 गौरी के साथ (१९:१९ से सभा में)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – अमृत २ – काल
३ – शुभ ४ – रोग
५ – उद्वेग ६ – चर
७ – लाभ ८ – अमृत
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – चर २ – रोग
३ – काल ४ – लाभ
५ – उद्वेग ६ – शुभ
७ – अमृत ८ – चर
नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
पश्चिम-दक्षिण (दर्पण देखकर अथवा खीर का सेवन कर यात्रा करें।
तिथि विशेष🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
भडल्या नवमी, गुप्त नवरात्री समाप्त, मेला क्षीर भवानी (कश्मीर), वाहन क्रय-विक्रय मुहूर्त प्रातः ०९:०७ से १०:५१ तक, विवाह मुहूर्त गोधुलि – मकर ल० (सांय ०७:०० से रात्रि ०९:०७) तक
नोट👉 अग्रलिखित समयावधि १६ जुलाई २०२४ से १६ नवम्बर तक के विवाह मुहूत केवल पंजाब-कश्मीर-हिमाचल प्रदेश-हरियाण आदि प्रान्तों मे ही मान्य होगें अन्य स्थानों के लिये ये मुहूर्त देवशयन दोष, कर्क संक्रान्ति दोष, तुला संक्रान्ति दोष के कारण मान्य नही होगे आदि।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज २४:३० तक जन्मे शिशुओ का नाम स्वाती नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (रे, रो, ता) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम विशाखा नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (ती) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय-लग्न मुहूर्त
मिथुन – २७:२० से ०५:३५
कर्क – ०५:३५ से ०७:५६
सिंह – ०७:५६ से १०:१५
कन्या – १०:१५ से १२:३३
तुला – १२:३३ से १४:५४
वृश्चिक – १४:५४ से १७:१३
धनु – १७:१३ से १९:१७
मकर – १९:१७ से २०:५८
कुम्भ – २०:५८ से २२:२४
मीन – २२:२४ से २३:४७
मेष – २३:४७ से २५:२१+
वृषभ – २५:२१+ से २७:१६
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
अग्नि पञ्चक – ०५:२६ से ०५:३५
शुभ मुहूर्त – ०५:३५ से ०७:५६
रज पञ्चक – ०७:५६ से १०:१५
शुभ मुहूर्त – १०:१५ से १२:३३
चोर पञ्चक – १२:३३ से १४:५४
शुभ मुहूर्त – १४:५४ से १७:१३
रोग पञ्चक – १७:१३ से १९:१७
शुभ मुहूर्त – १९:१७ से १९:१९
मृत्यु पञ्चक – १९:१९ से २०:५८
अग्नि पञ्चक – २०:५८ से २२:२४
शुभ मुहूर्त – २२:२४ से २३:४७
मृत्यु पञ्चक – २३:४७ से २४:३०+
अग्नि पञ्चक – २४:३०+ से २५:२१+
शुभ मुहूर्त – २५:२१+ से २७:१६+
रज पञ्चक – २७:१६+ से २९:२६+
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का पूरा दिन आपके अनुकूल रहेगा। प्रातः काल से ही शरीर स्फूर्तिवान रहेगा। आज व्यापार व्यवसाय में आर्थिक लाभ के प्रबल योग बन रहे है किसी पुराने सौदे अथवा व्यवहार से असमय धन की आमद हो सकती है जिससे भविष्य की चिंताओं से छुटकारा मिलेगा लेकिन आज पारिवारिक खर्चो में वृद्धि भी होगी। महिलावर्ग अथवा संताने किसी कामना पूर्ति के लिये जिद करेंगे पूर्ति होने पर घर का वातावरण आंनदमय रहेगा। वस्त्र-आभूषणों की खरीददारी की योजना बन सकती है। संध्या बाद का समय थोड़ा थकान वाला रहेगा लेकिन किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होने से जोश आ जायेगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आपका आज का दिन विषम परिस्थिति वाला रहेगा। आपके अंदर अतिआत्मविश्वास की भावना बढ़ेगी असंभव कार्य को भी संभव बनाने का प्रयास परिजनों अथवा किसी नजदीकी जानकार के साथ बहस कराएगा। जिससे कुछ समय के लिये मन मे नकारात्मक विचारों की अधिकता आएगी। मध्यान के बाद शारीरिक स्फूर्ति एवं उत्साह का अभाव रहेगा। स्वयं अथवा किसी परिजन की बीमारी पर खर्च हो सकता है। कमर एवं कंधों सम्बंधित पीड़ा की संभावना है। संतान के उद्दंड स्वाभाव से हताशा होगी। आज इनपर नजर रहने की भी आवश्यकता है। भविष्य के खर्चो को लेकर चिंतित होंगे।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन आप असमंजस की स्थिति में रहेंगे। आज मन अनिर्णायक स्थिति में रहने से लाभ के अवसर हाथ से निकल सकते है लेकिन आज आपका संतोषी स्वभाव रहने से मन दुखी नही होगा। स्वभाव में भावुकता अधिक रहने से किसी से धोखा या हानि होने की संभावना है बिना जांच पड़ताल के किसी की बातों पर शीघ्र भरोसा ना करें। माता या किसी अन्य वरिष्ठ व्यक्ति से सलाह ले कर कोई महत्त्वपूर्ण कार्य करें। नकारात्मक सोच त्याग सकारात्मकता अपनाए। कल से परिस्थिति अनुकूल बनने लगेगी। सेहत थोड़े बहुत मानसिक तनाव को छोड़ ठीक ही रहेगी।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपमें क्रोध की अधिकता रहने से परिवारजनों के साथ किसी बात पर विवाद होने की संभावना है। मध्यान तक आप सुनेंगे सबकी लेकिन करेंगे वही जो किसी को भी पसंद नही होगा जिससे समस्या अधिक गहरा सकती है। दोपहर के आस-पास अचानक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आँख एवं पेट से ऊपरी भाग सम्बंधित रोग होने की सम्भावना है। नए कार्य का आरंभ एवं यात्रा संभव हो तो आज टाले। धन की आमद तो होगी लेकिन खर्च अधिक रहने से आर्थिक स्थिति कमजोर होगी। आज का दिन धैर्य से बिताये कल से परिस्थितियां अनुकूल बनने लगेंगी।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके अनुकूल रहने से शारीरिक और मानसिक रूप से खुशी का अनुभव करेंगे। आज आपको सामाजिक क्षेत्र पर दिए योगदान के लिये प्रशंशा मिलेगी। नौकरी अथवा व्यापार में किसी अपरिचित से पहचान भविष्य के लिए लाभदायी रहेगी। आर्थिक मामले आरम्भ में अटकते नजर आएंगे लेकिन थोड़ा प्रयास करने पर सफलता मिल सकती है। संध्या के बाद का समय मनोरंजन में बिताएंगे। परिजनों के साथ बाहर घूमने का अवसर मिलेगा। धन खर्च अधिक रहेगा। सेहत में छोटे मोटे विकार रहने पर भी दिनचर्या को प्रभावित नही करेंगे।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपको मिला-जुला फल प्रदान करेगा। दिन के आरम्भ में धार्मिक प्रवृत्ति के कारण दिनचर्या में विलंब होगा लेकिन इसके बाद स्वभाव में फुर्ती आएगी रुके हुए कार्य सरलता से पूर्ण होने से आत्मविश्वाश में वृद्वि होगी। कार्य स्थल पर आज अधिकारी वर्ग का सहयोगात्मक वातावरण रहेगा। व्यवसायी वर्ग को आज जहां से उम्मीद नही रहेगी वहां से भी आकस्मिक लाभ होगा। परंतु संध्या से स्थिति इसके उलट हो जायेगी। बनते कामो में विघ्न आएंगे। आकस्मिक खर्च बढ़ने से मन हताश होगा। सेहत में भी कोई विकार आ सकता है। परिवार में भी उदासीनता का वातावरण बनेगा।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा। आज आप दिनभर हास्य एवं मनोरंजन के मूड में रहेंगे मौज शौक पूरा करने के लिये आवश्यक कार्यो को भी नजरअंदाज कर सकते है। लेखक एवं कला क्षेत्र से जुड़े जातको को प्रतिभा प्रदर्शन के सुअवसर मिलेंगे। व्यापार व्यवसाय भी आज सामान्य से अधिक उन्नत चलेगा लेकिन आर्थिक मामले में जल्दी से किसी पर विश्वास ना करें अन्यथा हानि होने की संभावना भी है। नौकरी पेशा जातको की वेतन वृद्धि हो सकती है। परिजनों के साथ खरीददारी पर खर्च होगा। आज अपनी ही किसी गलती से सेहत में विकार आने की सम्भवना है।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके प्रतिकूल रहेगा। आज कार्यो में असफलता मिलने से मन हताशा से भरा रहेगा जिसके कारण क्रोध की मात्रा भी आप में आज अधिक रहेगी। जल्दबाजी में बिना विचारे कोई भी कार्य ना करे। मध्यान बाद कुछ समय के लिये आलस और व्याकुलता बढ़ेगी स्वास्थ्य कुछ नरम-गरम भी रहेगा। परिजनों के साथ बैठकर समस्याओं का समाधान निकालना हितकर रहेगा। लंबे समय से उलझे आर्थिक अथवा सरकारी कार्यो में आज ढील देना ही उचित रहेगा अन्यथा उलझने ज्यादा बढ़ सकती है। आज का दिन मौन होकर बिताने का प्रयास करें।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए लाभ के अवसर लाएगा लेकिन मध्यान तक किसी विशेष कार्य को लेकर इंतजार भी करना पड़ेगा इसके बाद ही कार्य विस्तार की सफल योजना बनापायेंगे। शेयर-सट्टे से आकस्मिक लाभ की संभावना है निसंकोच होकर निवेश करें पूँजी निवेश के अनुकूल परिणाम मिलेंगे। दोपहर के बाद का सैम आनद दायक रहेगा पुराने परिचितो से भेंट होंगी। आज उधारी की वसूली के लिए भी उपयुक्त समय है। परिवार में किसी अविवाहित के रिश्ते आएंगे। आध्यत्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। परिवार में किसी की सेहत पर खर्च होगा।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में आशानुकूल सफलता मिलने से संतोष होगा लेकिन आज बैठे बिठाए लाभ पाने की आशा ना रखें अन्यथा लाभ किसए अन्य को मिल सकता है। नए कार्य का विस्तार आज मध्यान के बाद करना शुभ रहेगा इसके लिये आवश्यक सहयोग थोड़े से प्रयास के बाद मिल जायेगा। पूर्व में किसी की सहायता करने के लिये आज समाज एवं कुटुंब में मान-सम्मान बढेगा। हड्डी अथवा जोड़ो की तकलीफ हो सकती है सतर्क रहें। शेयर सट्टे से भी आकस्मिक लाभ की सम्भवना है। परिवार का वातावरण शांत रहेगा।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिये शुभ फल प्रदान करने वाला रहेगा। आज आप अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़संकल्पित रहेंगे। कोई भी कार्य आरंभ करने के बाद उसे पूरा करके ही छोड़ेंगे उत्साह भी बना रहने से निर्धारित समय पर पूर्ण कर पाएंगे। जिससे हर क्षेत्र में प्रशंशा के पात्र बनेंगे। मध्यान पश्चात आकस्मिक यात्रा के योग बन सकते है इसमे खर्च तो होगा लेकिन कुछ ना कुछ लाभ भी होगा। आर्थिक रूप से दिन संतोषजनक रहेगा। परिवार में मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन की रूप रेखा बनेगी। संध्या के समय पेट सम्बंधित परेशानी हो सकती है। खान-पान संयमित रखें। बाहर के खान पान से बचें।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
सेहत के दृष्टिकोण से आपका आज का दिन प्रतिकूल रहेगा। शरीर में थकान बैचैनी शारीरिक अंगों में अकड़न महसूस होने से कार्य के प्रति उत्साह की कमी रहेगी। आज नए कार्य का आरम्भ अथवा पूँजी निवेश भूल कर भी ना करें। सहकर्मियों का कार्य में विलम्ब से किसी से किया वादा पूर्ण नही कर पाएंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन निराश करने वाला रहेगा ले देकर कही से धन की आमद होगी वह भी तुरंत ही हाथ से निकल जायेगा। मध्यान पश्चात परिजनों के सहयोग से स्थिति में परिवर्तन संभव है। आज किसी भी प्रकार का जोखिम वाला कार्य विशेष कर गहरे पानी अथवा अग्नि से बचें।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️🙏राधे राधे🙏
मुम्बई में बदरीनाथ के मंदिर का बोर्ड है लेकिन इन दिनों महाराज जी का एक चेले को दिल्ली में बनने वाले केदारनाथ मंदिर का विरोध करते हुए देखा जा सकता है। यह भी देखने में आ रहा कि अधिकतर राममंदिर विरोधी यहां तक चारधाम देवस्थानम बोर्ड के विरोधी रहे अनेक चेहरे भी #दिल्ली में #केदारनाथ मंदिर बनाये जाने के विरोध में दिख रहे हैं। पहले ही सैक्युलर हिन्दूओं ने गोभक्षी म्लेच्छ #चांदमियां को सांईराम बना कर हर जगह उसके मंदिर स्थापित कर दिये यहां तक कि अपने देवस्थानों में #चांदमियां साईं की मूर्ति रख दी, वे भी दिल्ली में केदारनाथ मंदिर के विरूद्ध ज्ञान दे रहे हैं । यदि दिल्ली में बनने वाले मंदिर के आकार प्रकार आनलाईन पंजीकरण चंदा आदि को लेकर कोई विषय है तो उस पर दिल्ली वाले ट्रस्ट के साथ मिल बैठ कर या विधिक रूप से प्रकरण पर विमर्श या सुलझाने का कार्य हो सकता है।
हमारा मानना है कि एक केदारनाथ का मंदिर मक्का में मक्केश्वर और एक बदरीनाथ मंदिर बैटिकन में भी बन जाय तो बुरा क्या है! भारत भर में #चांदमियां के मंदिर हो सकते हैं तो #केदारनाथ और #बदरीनाथ के मंदिर क्यों नहीं। जिन्हें देश भर में म्लेच्छ साईं के मंदिर बनाने में आपत्ति नहीं हैं उन्हें #केदारनाथ मंदिर यदि कहीं बन जाये तो आपति है। कौन सा रिश्ता? बक्फबोर्ड ने अब तक सैकड़ों मंदिर और उनकी भूमि कब्जा दी जिन्हे कभी बक्फबोर्ड के ऐसे दुष्कृत्य पर आपत्ति नहीं हुई उन्हें केदारनाथ का मंदिर बनाने पर आपत्ति है। ये अधिकतर वही है जो राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का मुहूर्त गलत बता रहे थे। यदि इसी केदारनाथ मंदिर का उद्घाटन धामी की जगह कोई कांग्रेस नेता करता तो तब भी ये लोग विरोध करते या इसे उपलब्धि बताते! इसलिए षड्यंत्र समझो। हिमालयेतु केदारम् जिसे स्वयंभू केदारनाथ देखने होंगे वो केदार आयेगा जिसे साक्षात भगवान नारायण देखने होंगे वो बद्रीविशाल आयेगा। इन धामों का अपना सर्वोच्च महत्व और अद्वितीय महात्म्य है। लेकिन हम लोगों को केदारनाथ और बदरीनाथ के मंदिर बनाने या दर्शन करने से रोक कैसे सकते हैं! इसका औचित्य भी नहीं है। पहले से ही देश के हरिद्वार ऋषिकेश दिल्ली मध्यप्रदेश मुम्बई में बदरीनाथ एवं केदारनाथ के सैकड़ों मंदिर बने हुए हैं तब तो किसी को आपत्ति नहीं थी। हम तो कहत हैं समूचे संसार में #बद्रीविशाल जी और #केदारनाथ जी के मंदिर बनने चाहिए। ताकि मुर्दों की मजारों में माथा पटकने वाले हिन्दू भी मंदिर जाने लगें। वैसे भी दिल्ली में बदरीनाथ और केदारनाथ के अनेक मंदिर पहले से हैं उनपर तो किसी को आपत्ति नहीं हुई फिर इस मंदिर से पेट दर्द किस बात का? केवल इसलिए कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने इसके शिलान्यास भूमिपूजन में भाग लिया? इस विषय पर मुख्यमंत्री धामी का स्पष्टीकरण भी आ गया है।
हम तो कहत हैं हर शहर हर गांव में बद्रीविशाल और केदारनाथ का मंदिर बने। बदरकेदार से बड़ी शक्ति संसार में और कोई है भी नहीं। जो लोग कुछ दिनों पहले कह रहे थे भाजपा हिन्दुत्व की अकेली वारिस नहीं वे आजकल कह रहे भाजपा दिल्ली में केदारनाथ मंदिर क्यों बना रही! वैसे भी दिल्ली में मंदिर भाजपा नहीं बल्कि केदारनाथ के प्रति अगाध आस्था रखने वाले सनातन धर्मी बनवा रहे हैं। जब लोग दिल्ली में मंदिर देखेंगे तो अधिक संख्या में उच्च हिमालय में स्थित इन दुर्लभतम धामों के दर्शनों के लिए आने को प्रेरित होंगे। हम अभी कुछ दिन पहले राजस्थान सालासर बाला जी और मेंहदीपुर बाला जी गये तो पता चला कि बाला जी अर्थात बजरंगबली।
आपको आश्चर्य होगा इन दोनों बाला जी से भी अधिक आकर्षक और चमत्कारिक दक्षिणमुखी बजरंगबली की मूर्ति गोपेश्वर चमोली के गोपीनाथ मंदिर में विद्यमान हैं। लेकिन हमने इनका प्रचार-प्रसार किया ही नहीं। इसी भांति यदि हर शहर गांव में बदरीनाथ केदारनाथ अथवा राम मंदिर और गणेश मंदिर नहीं होंगे तो धर्म की अविवृद्धि होगी और जो हिन्दू मजारों पर जा कर मूर्दों को पूज रहे हैं उन्हें भी सद्बुद्धि आयेगी। कर्नाटक सरकार बक्फबोर्ड को सौ करोड़ रुपए देती है और मंदिरों पर साढ़े बारह प्रतिशत टैक्स लगाती है किसी हिन्दू या मठाधीश को कोई आपत्ति नहीं है। बदरीनाथ और केदारनाथ में सरकारी दानपेटी लगी है, मुख्य पुजारी नियुक्ति सरकारी प्रक्रिया से होती है कोई आपत्ति नहीं, मंदिरों के सानिध्य में चलने वाले गुरूकुल समाप्त हो गये कोई आपत्ति नहीं बस मंदिर का भूमि पूजन मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी कर दे तो आपत्ति है। ✍️हरीश मैखुरी
साभार…..मैं तो कहता हूं बदलाव और विकसित भारत छोड़िए, रेवड़ी,बाँटना शुरू कीजिए, आप भी कहाँ गुलामी करने के आदी को मालिक बनाने चले हो, अग्नि वीर हटाकर देश के defense बजट को केवल सैनिकों की तनखा और पेंशन में बाँटो, आप भी कहाँ तकनीकि जुटाने पर पैसा खर्च कर रहे हो,
2-3 लाख सैनिक भरो काहे को इन बैलों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रहे हो, ये तुम्हें हटाकर चोरों को बैठा देंगे, इनकी मानसिकता 2-3 लाख होमगार्ड, 2-3 लाख सेना मे कांस्टेबल बना दो बस यही रोजगार है, ये भारत के बैल start up क्या जाने, इसलिए मैं कहता हूं अपने कॅरियर को बचाने का प्रयास करो रेवड़ी बाँटो,
इनके खाते में 8000 रुपये पहुँचा दीजिए हर महीना, भाड़ में जाये अर्थव्यवस्था !
क्यों रेल्वे स्टेशन को नियमित साफ़ कर रहे हो ट्रेन का टिकट कम कर दो ये, गंदगी के आदी उसमें भी सफर कर लेंगे, बस रेवड़ी बाँटो वर्ना ये दुष्टों को शासन दे देंगे।
अगर रेवड़ी बाँटने के लिए पैसा ना हो तो वर्ल्ड बैंक, IMF से उधार ले लो, क्यों ये पैसा इन्फ्रास्ट्रक्चर में बहा रहे हो?
जंगलियों , गंदगी मे रहने के आदी, गुलामी करने के आदी, गुंडागर्दी की दहशत में जीने के आदियों को भी आप विकसित करने चले हो |
ये सिलेंडर , बिजली बिल लंबी लंबी कतारों में लगकर भरने के आदी इन्हें तुम केवल सब कुछ सस्ता दे दो ये खुश हैं, क्यूँ नई railway ट्रैक, highway, एयरपोर्ट, दे रहे हो, क्या जरूरत है?
क्यूँ 7-8 IIT, 13-14 AIIMS दे रहे हो इन्हें बस रेवड़ी दो रेवड़ी वर्ना ये तुम्हें हटा देंगे,
क्यूँ समान नागरिक संहिता के पीछे पड़े हो, 75% हिन्दू हैं ना अभी, अभी 8% ही तो कम हुए हैं, शरिया चलने दीजिए क्यूँ बदलना चाहते हो, ये गुलामी के आदी इन्हें रेवड़ी बाँटो रेवड़ी नहीं तो ये तुम्हें हटाकर लुटेरों को ले आयेंगे।
क्यूँ LED बांट रहे हो, क्यूँ 24 घंटे बिजली दे रहे हो केरोसिन तेल घर घर बाँटो, वर्ना ये तुम्हें हटाकर चोरों, गुंडों को ले आयेंगे |
क्यों औरतों के लिए लड़ रहे हो, क्यूँ 3 तलाक और गुंडागर्दी खत्म कर रहे हो छोड़िए शाहाबानो को शरीयत का समर्थन कीजिए, क्यूँ धर्मांतरण रोक रहे हो? जिनका ज़मींर गुलामी का आदि है उन्हें बस रेवड़ी बाँटो रेवड़ी।
भू माफिया को क्यूँ खत्म कर रहे हो सारे काग़ज़ डिजिटल क्यूँ कर रहे हो, इन्हें रेवड़ी बाँटो और कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने दो वही इनकी नियति है |
ये गुंडों को इसलिए ले आयेंगे क्यूँ की जो आपको विकसित भारत करते देखना चाहते हैं वो वोट देते नहीं, और जो नहीं चाहते वो एक जुट होकर, मस्जिदों के मौलवी वोट जिहाद करने का खुला खेल खेलते हैं, और अपने दोगले रेवड़ी पर मरते हैं।
इसलिए विकास और विकसित भारत छोड़िए रेवड़ी बाँटो और सत्ता में रहो बस |
राकेश शर्मा, जयपुर, राजस्थान
*अयोध्या की खुशखबरी के बाद सभी हिन्दुओ के लिए एक और बहुत बड़ी खुशखबरी बद्रीनाथ से*
हिंदूवादी पार्टी बीजेपी *सेकुलर कायर ग़द्दार हिंदुओं* की वजह से बद्रीनाथ से भी हारी😯
*यहां से कांग्रेसी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन जीता राहुल गांधी के हिन्दू विरोधी बयान के बाद भी कांग्रेस जीत रही है*
*हिंदुओं का प्रेम उनसे है जो उनके विरोध में बोलते हैं सनातन को गाली देते है*
कांग्रेस के प्रति देश के हिंदुओं का प्रेम का प्रतिशत बढ़ रहा है तभी तो कह रहा हूं।
*राहुल गांधी मंदबुद्धि नहीं है बहुत ही होशियार है हिंदू विरोधी बयान देने के बाद भी जीत रहा है*
पप्पू राहुल नहीं, पप्पू आप सब हम सब है, जिन्हें राहुल बाबा की *साजिश (गजवा ए हिंद)* के बारे मे पता ही नहीं l
*राहुल गांधी समझ गया जितना भी मैं हिंदू विरोधी जहर उगलूंगा उतने ही हिंदू मुझसे प्रेम करेंगे ।*
अब समझ में आया है अंग्रेजों का मुगलों का भारत में राज्य क्यों रहा। और करोड़ों हिन्दुओ का कत्ल ए आम और करोड़ों हिन्दू बहु बेटियों का बलात्कार क्यु हुआ
*हिन्दू अपने घर की औरतें के लिए बुर्का और अपने लिए जालीदार गोल टोपी कुर्ता पैजामा का इंतजाम सभी से कर ले*
हिन्दुओ मे शत्रु बोध की बहुत बड़ी कमी है यह कमी हिन्दुओ के लिए काल साबित होगी हिन्दू अब नमाज की तैयारी करना शुरू करे
*यही हालात रहे तो फिर फ़िलीस्तीन का हमास, यमन का हूति, लेबनान का हिज्बुल्ला हिन्दुस्तान मे जल्द दिखने शुरू हो जायेगे*
आने वाला भविष्य देख लो हिंदू तुम्हारा भविष्य कैसा होगा आपसी भाई चारे की कृपा से 2029 में कोई मुस्लिम प्रधानमंत्री बने इसमे कोई भी शक आप को नहीं होना चाहिए
*मेरा ऐसा कोई भी इरादा नहीं इस पोस्ट के बाद आप का मूड खराब हो गाड़ी निकालिये अपनी बीबी और बच्चों के साथ पिकनिक मनाइये लाइफ को एंजॉय कीजिए,वजह 2029 के बाद यह सब मजे आप नहीं ले पायेगे l😔* (साभार)