पौड़ी में BA की छात्रा को जंगल में पेट्रोल डाल कर जिन्दा जिंदा जलाने का प्रयास

प्रमोद खंडूरी

गढ़वाल विश्वविद्यालय पौड़ी की BA की छात्रा को जंगल में पेट्रोल डाल कर जिन्दा जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। 80 प्रतिशत जली चुकी छात्रा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुँचाया गया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुये हायर सेंटर रेफर कर दिया है। इस घटना को बंटी नाम के एक टैक्सी चालक ने अंजाम दिया जो कि पौड़ी तहसील के कल्जीखाल ब्लाक कफोलस्यूं के गहड़ गांव का रहने वाला है। छात्रा जब स्कूटी से परीक्षा दे कर अपने गांव वापस लौट रही थी तभी बंटी उसका पीछा करता रहा सुनसान जगह देख कर उसने उसे जंगल मे खींच लिया जहाँ उसने पेट्रोल डाल कर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया। छात्रा ने किसी तरह से अपनी आग को बुझाया, चीखने चिल्लाने पर ग्रमीणों ने उसको जिला अस्पताल पहुँचाया ।पौड़ी जिले की छात्रा को जिंदा जलाने का प्रयास करने वाले दंरिदे को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही पर DM पौड़ी और SP पौड़ी के तेज एक्शन से दोषी हुआ गिरफ्तार कड़ी सजा हेतु कार्यवाहीी तय  छात्रा को AIIMS देहरादून ले जाया गया।