बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के बोर्ड की बैठक में कर्मचारियों के हित में बड़ी पहल, बनेगी कर्मचारी नियमावली, अनेक परिसंपत्तियों के जीर्णोद्धार का भी हुआ निर्णय

✍️हरीश मैखुरी 

  श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति BKTC के बोर्ड की बैठक देहरादून स्थित मंदिर समिति के केनाल रोड कार्यालय में समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की अध्यक्षता में संंपन्न हुई सर्व प्रथम श्री बदरीविशाल भगवान केदारनाथ जी की आरतीवाचन किया गया। तदुपरांत बोर्ड की पिछली बैठक 3 अगस्त के अनुपालन आख्या सदन पटल पर रखी गयी।

बोर्ड की बैठक में यात्रा वर्ष 2022 की समीक्षा सहित कर्मचारियों के लिए सेवानियमावली बनाने, मास्टर प्लान के अंतर्गत भूमिभवन अधिग्रहण के बदले में मंदिर समिति को उचित भूमि अथवा मुआवजा देने, यात्राकाल में बदरीनाथ एवं केदारनाथ में कर्मचारियों की आवासीय व्यवस्था किए जाने हेतु,केदारनाथ धाम में सोना चढानेवाले लक्खी बंधुओं का धन्यवाद प्रस्ताव, ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ कोठा भवन जीर्णोद्धार, विश्रामगृहों अधीनस्थ मंदिरों में पद सृजन करने, के प्रस्ताव पारित हुए। मंदिर समिति का ई -आफिस बनाये जाने,यमुनोत्री- गंगोत्री यात्रा के मद्देनजर उत्तरकाशी में मंदिर समिति विश्राम गृह बनायेजाने,विश्वनाथ संस्कृत स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में सोलर हीटर लगवाने, केदारनाथ रावल पद की नियमावली बनाने, मंदिर समिति कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड बनाने, तुंगनाथ मंदिर में छतरीनव निर्माण, भविष्य बदरी मंदिर सुभाई में भोगमंडी एवं मंदिर छत पर तांबे की चद्दर चढाये जाने, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में पत्थर लगाने, कर्मचारियों की कार्य प्रगति आख्या संबंधित बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक का संचालन मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने किया।

इस अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय सहित उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर समिति सदस्य श्री निवास पोस्ती, आशुतोष डिमरी,पुष्कर जोशी, राजपाल जड़धारी,जय प्रकाश उनियाल, भास्कर डिमरी,नंदा देवी, कृपाराम सेमवाल, वीरेंद्र असवाल, महेंद्र शर्मा, रणजीत सिंह राणा, मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी व केदारनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट के उप सचिव योगेन्द्र सिंह,अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, निजी सचिव प्रमोद नौटियाल, मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, कमेटी सहायक अतुल डिमरी, अमित देवराड़ी आदि उपस्थित रहे।

बैठक में  यात्रा काल में साफ-सफाई स्वच्छता और कोरोना आदि संक्रामक रोगों के प्रति श्रध्दालुओं की सुरक्षा व जागरूकता पर भी परिचर्चा की आवश्यकता अनुभव की गयी।

देश -विदेश के करोड़ों-करोड़ श्रद्धालुओं की आस्था व श्रद्धा के केंद्र श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ की व्यवस्थाओं को संचालित करने वाली श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ( BKTC) के एक व्यवस्थापक को वित्तीय अनियमितता और अनुशासन हीनता के आरोप में निलंबित किया गया है। मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के अनुसार “समिति की कार्य प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए मैं यथा संभव प्रयत्नशील हूं। व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए कुछ कठोर निर्णय भी लेने पड़ रहे हैं।”अध्यक्ष ने आशा जताई कि सभी के सहयोग, समर्थन व शुभकामनाओं से बदरीनाथ केदारनाथ यात्रा और दोनों धामों के मास्टर प्लान को संपूर्ण करने के ईश्वरीय कार्य में सफ़लता अवश्य प्राप्त होगी।