आज का पंचाग आपका राशि फल, पौष आमावास्या आज ऐसे करें पूजन, विदेश मंत्री एस.जयशंकर के अनुसार भारत कंबोडिया स्थित विश्व के सबसे बड़े हिंदू मंदिर अंकोरवाट का करेगा जीर्णोद्धार, संघर्ष से ही प्राप्त होती है शांति, उभरती सामाजिक समस्या: माता पिता के लिए उनकी सेवारत पुत्रियों का विवाह बन रहा है नयी चुनौती

🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉
🌄सुप्रभातम🌄
🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻शुक्रवार, २३ दिसम्बर २०२२🌻

सूर्योदय: 🌄 ०७:१०
सूर्यास्त: 🌅 ०५:२७
चन्द्रोदय: 🌝 ❌️❌️❌️
चन्द्रास्त: 🌜१७:१०
अयन 🌖 दक्षिणायने (दक्षिणगोलीय)
ऋतु: 🌳 हेमंत
शक सम्वत: 👉 १९४४ (शुभकृत)
विक्रम सम्वत: 👉 २०७९ (राक्षस)
मास 👉 पौष
पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 अमावस्या (१५:४६ से प्रतिपदा)
नक्षत्र 👉 मूल (२५:१३ से पूर्वाषाढ)
योग 👉 गण्ड (१३:४२ से वृद्धि)
प्रथम करण 👉 नाग (१५:४६ तक)
द्वितीय करण 👉 किंस्तुघ्न (२५:५७ तक)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 धनु
चंद्र 🌟 धनु
मंगल 🌟 वृष (उदित, पश्चिम, वक्री)
बुध 🌟 धनु (उदित, पूर्व, मार्गी)
गुरु 🌟 मीन (उदित, पूर्व, मार्गी)
शुक्र 🌟 धनु (उदित, पश्चिम)
शनि 🌟 मकर (उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मेष
केतु 🌟 तुला
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५५ से १२:३६
अमृत काल 👉 १९:३४ से २०:५९
विजय मुहूर्त 👉 १३:५८ से १४:३९
गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:१९ से १७:४७
सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:२२ से १८:४५
निशिता मुहूर्त 👉 २३:४९ से २४:४४
राहुकाल 👉 १०:५९ से १२:१६
राहुवास 👉 दक्षिण-पूर्व
यमगण्ड 👉 १४:४९ से १६:०६
होमाहुति 👉 सूर्य
दिशाशूल 👉 पश्चिम
अग्निवास 👉 आकाश (१५:४६ से पृथ्वी)
चन्द्रवास 👉 पूर्व
शिववास 👉 गौरी के साथ (१५:४६ से श्मशान में)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – चर २ – लाभ
३ – अमृत ४ – काल
५ – शुभ ६ – रोग
७ – उद्वेग ८ – चर
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – रोग २ – काल
३ – लाभ ४ – उद्वेग
५ – शुभ ६ – अमृत
७ – चर ८ – रोग
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
पूर्व-उत्तर (दहीलस्सी अथवा राई का सेवन कर यात्रा करें)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
देव पितृ कार्ये पौष अमावस्या आदि।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज २५:१३ तक जन्मे शिशुओ का नाम मूल नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (ये, यो, भ, भी) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम पूर्वाषाढ नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार (भू) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय-लग्न मुहूर्त
धनु – ३०:४२ से ०८:४६
मकर – ०८:४६ से १०:२७
कुम्भ – १०:२७ से ११:५३
मीन – ११:५३ से १३:१६
मेष – १३:१६ से १४:५०
वृषभ – १४:५० से १६:४५
मिथुन – १६:४५ से १९:००
कर्क – १९:०० से २१:२१
सिंह – २१:२१ से २३:४०
कन्या – २३:४० से २५:५८
तुला – २५:५८ से २८:१९
वृश्चिक – २८:१९ से ३०:३८
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
मृत्यु पञ्चक – ०७:१० से ०८:४६
अग्नि पञ्चक – ०८:४६ से १०:२७
शुभ मुहूर्त – १०:२७ से ११:५३
रज पञ्चक – ११:५३ से १३:१६
अग्नि पञ्चक – १३:१६ से १४:५०
शुभ मुहूर्त – १४:५० से १५:४६
मृत्यु पञ्चक – १५:४६ से १६:४५
अग्नि पञ्चक – १६:४५ से १९:००
शुभ मुहूर्त – १९:०० से २१:२१
रज पञ्चक – २१:२१ से २३:४०
शुभ मुहूर्त – २३:४० से २५:१३
चोर पञ्चक – २५:१३ से २५:५८
शुभ मुहूर्त – २५:५८ से २८:१९
रोग पञ्चक – २८:१९ से ३०:३८
शुभ मुहूर्त – ३०:३८ से ३१:१०
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन आप बोलचाल में आगे रहेंगे जहां नही बोलना वहां भी जबरदस्ती अपना विचार रखने से स्वयजनो की फटकार सुननी पड़ेगी लेकिन सामाजिक क्षेत्र पर आज आपकी छवि भले इंसान जैसी ही रहेगी। कार्य व्यवसाय में भी व्यवहारिकता का लाभ मिलेगा लेकिन आशा से कम ही मध्यान तक का समय उदासीनता से भरा रहेगा इसके बाद किसी घनिष्ठ की सहायता से धन लाभ होगा। उधारी के पैसे भी मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। अधूरे सरकारी कार्य निकट भविष्य में पूर्ण होने की संभावना है संबंधित कागजात आज ही पूर्ण कर लें। पारिवारिक वातावरण थोड़ा क्षुब्ध रहेगा फिर भी शांति बनी रहेगी।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन सेहत के दृष्टिकोण से ठीक नही है आज भी प्रातः काल से ही शारीरिक रूप से असमर्थ रहेंगे लेकिन कार्यव्यस्तता के चलते अनदेखी करेंगे जिससे मध्यान के आस पास अत्यधिक थकान और कमजोरी अनुभव होगी। कार्य व्यवसाय को लेकर योजनाएं तो बहुत बनाएंगे लेकिन आज पूरी होने में संदेह रहेगा। धन की आमद कही से अवश्य होगी पर आज व्यर्थ के खर्च भी होने से लाभ खर्च बराबर रहेंगे। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति करने में असमर्थ रहेंगे लेकिन आज परिजनों का भावनात्मक सहयोग मिलता रहेगा। संतानों से आदर सम्मान मिलने से मन को राहत मिलेगी। रात्रि बाद से स्थिति में हर प्रकार से सुधार आने लगेगा।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिये शुभ बना हुआ है लेकिन आलस्य भी आज काम के समय ही आएगा जिससे दिन की समाप्ति पर मन ही मन खेद होगा। आज मध्यान तक कि दिनचर्या अस्त व्यस्त रहेगी लोगो को व्यवहार करना सिखाएंगे परन्तु स्वयं का लचीला रहेगा। कार्य क्षेत्र पर आज स्थिति आपके पक्ष में रहेगी लेकिन मनमानी के कारण दिन का उचित लाभ नही उठा पाएंगे फिर भी धन की आमद एक साथ कई साधनों से होगी। नौकरी पेशाओ को सहकर्मी की कार्य प्रणाली पसंद नही आएगी मन मे ईर्ष्या का भाव रहेगा जल्दी से किसी का सहयोग नही करेंगे। घर का वातावरण आज सामान्य रहेगा लेकिन आपकी मौज शौक की प्रवृति बुजुर्गों को खलेगी। धन के निवेश में सावधानी बरतें आगे धोखा होने की संभावना है। सेहत में सुधार रहेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिये भाग दौड़ वाला रहेगा व्यावसायिक कार्यो के साथ आज सुख सुविधा जुटाने के लिये भी दौड़ धूप करनी पड़ेगा कार्य क्षेत्र पर नई मशीनरी अथवा अन्य कारणों से धन का निवेश होगा घर मे भी कुछ न कुछ खर्च लगे रहने से आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी धन खर्च की तुलना में आमद कम रहने से संचित कोष में कमी आएगी। नौकरी वालो के लिये आज का दिन यादगार रहेगा किसी प्रियजन से उपहार सम्मान लाभ और अतिरिक्त आय के साधन बनेंगे। घर मे परिजन की प्रसन्नता के लिये व्यक्तिगत खर्च में कटौती कर बेमन से खर्च करेंगे। असंयमित खान पान एवं दिनचर्या के कारण सेहत में नरमी आएगी। घर के बुजुर्ग से आज भी वैचारक मतभेद हो सकते है।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आप को बेमतलब की राय देने वाले बहुत मिलेंगे सही दिशा में जा रहे कार्य भ्रमित होने के कारण गलत मार्ग ले लेंगे। व्यवसायीयो की कार्य क्षेत्र पर आज आपकी मर्जी नही चल पाएगी परिजन अथवा सहकर्मी के अनुसार ही कार्य करना पड़ेगा। नौकरी पेशाओ को भी आज किसी न किसी के अधीन होकर कार्य करना पड़ेगा मन मे राग द्वेष रहने के कारण सहयोगियों के खुलकर समर्थन नही करेंगे। धन को लेकर मध्यान तक बेचैन रहेंगे इसके बाद संध्या के समय आकस्मिक धन लाभ होने से थोड़ी राहत मिलेगी। आज आप अपनी गलतियों को अनदेखा कर अन्य की कमियां खोज खोज कर निकालने पर घर मे कलह हो सकती है। ठंड से बचे।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन बचते बचते कलह की भेंट चढ़ेगा आज स्वभाव कल की तुलना में थोड़ा नरम रहेगा लेकिन आस पास का वातावरण ना चाहने पर भी क्रोध करने को विवश करेगा घर मे संतानों अथवा धन को लेकर आपस मे कहा सुनी होगी संतानों का उद्दंड व्यवहार मानसिक चिंता बढ़ाएगा। कार्य स्थल पर भी आर्थिक विषयो को लेकर किसी से खींच तान होने की संभावना है धन की आमद के लिये दिन भर प्रयासरत रहेंगे मध्यान के समय थोड़ी बहुत होगी भी लेकिन तुरंत खर्च होंने से बचत नही होगी। नौकरी वाले आज अधिकारी वर्ग से सावधान रहें आपके ऊपर नजर लगाए हुए है थोड़ी सी लापरवाही से पश्चाताप करना पड़ेगा। सर्दी जुखाम की शिकायत हो सकती है।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन धन लाभ वाला है दिन के पूर्वार्ध से ही धन लाभ की संभावनाए बनेगी व्यवसायियों को दिन भर थोड़ी थोड़ी होती रहेगी लेकिन आशाजनक टलते टलते संध्या तक ही हो सकेगी। आज बचत पर विशेष ध्यान रखे आगे लाभ के प्रसंग विलंब से ही मिलेंगे। कार्य क्षेत्र पर बदलाव करने के विचार बनेंगे आज की जगह दो दिन बाद करना बेहतर रहेगा। आपका स्वभाव आज धन संबंधित मामलों को छोड़ अन्य सभी कार्यो में संतोषि रहेगा समाज मे मान सम्मान मिलेगा लेकिन घर मे आपकी कद्र कम ही होगी फिर भी इन सब पर ध्यान ना देकर अपने आप ने मस्त रहेंगे। आरोग्य बना रहेगा। महिलाए इधर उधर की बाते ना करे तो ही बेहतर रहेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायी रहेगा। दिन के आरंभ से ही मन मे बड़ी बड़ी योजनाएं चलेंगी लेकिन इनको साकर रूप देने में कोई ना कोई अभाव आड़े आएगा। धर्म कर्म में निष्ठा रहेगी लेकिन मन इधर उधर ज्यादा भटकने से पूजा पाठ में एकाग्रता नही आएगी कार्य व्यवसाय में आज किसी न किसी की खुशामद के बाद ही लाभ पाया जा सकता है। लेकिन जिससे सहयोग की आशा लगाएंगे वही आपसे अपना स्वार्थ सिद्ध करेगा। घर मे भी स्थिति कुछ ऐसी ही रहेगी परिजन अपना काम निकालने के लिये मीठा व्यवहार करेंगे लेकिन मदद के लिये तैयार नही होंगे। धन की आमद संध्या के आसपास आंशिक होने से थोड़े बहुत खर्च निकल जाएंगे। सरकारी कार्यो में असफलता मिलने से निराश होंगे। रात्री में स्वास्थ्य में अचानक गिरावट अनुभव होगीं।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आपके अंदर भावुकता हद से ज्यादा रहेगी आपके विचार जल्दी से किसी से मेल नही खाएंगे खास कर परिजन से बात बात पर विरोध का सामना करना पड़ेगा। संतान अथवा घर के बड़ो की बाते मन को अखरेगी लेकिन विरोध नही करेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज ध्यान कम ही लगेगा मन इधर उधर की लोगो की कार्य शैली में भटकेगा। मध्यान तक व्यवसाय में मंदी रहेगी इसके बाद थोड़ी बहुत लेनदेन के बाद धन की आमद खर्च चलाने लायक हो जाएगी। आज आपके हित शत्रु अधिक प्रबल रहेंगे मन की बात किसी को ना बताये। संध्या का समय एकांत में बिताना पसंद करेंगे। पुराने रोग के कारण सेहत में विकार आने की संभावना है।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिये हानिकर रहेगा जो सोचेंगे उसके विपरीत कार्य होने से मन मे नकारात्मक भाव बनेंगे। व्यवसायी वर्ग आज कार्य क्षेत्र पर अधिक चौकस रहे चोरी अथवा अन्य कारणों से आर्थिक क्षति होने की प्रबल संभावना है। नौकरी पेशा जातक भी लापरवाही में गलती करेंगे जिसकी भरपाई करने में परेशानी आएगी। धन लाभ के लिये आज परिश्रम के बाद भी लोगो का मुह ताकना पड़ेगा। लेदेकर कार्य करने की मानसिकता की जगह आज शांति से समय बिताए कल से स्थिति में सुधार आने लगेगा। घर मे भी टूट फुट अथवा परिजन की सेहत खराब होने पर धन व्यय होगा। मानसिक तनाव के कारण सेहत दिन भर नरम रहेगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन व्यस्तता से भरा रहेगा सामाजिक अथवा अन्य कार्यो से यात्रा करनी पड़ेगी पूर्वनिर्धारित योजनाएं इस कारण प्रभावित होंगी। कार्य व्यवसाय से आज केवल आश्वाशन ही मिल सकेगा। पुराने धन संबंधित मामले आज जोर जबरदस्ती करने पर अधिक उलझ सकते है लोग आपको गलती करने पर संभलने का मौका नही देंगे इसलिये ज्यादा व्यवहार ना बढ़ाये। पारिवारिक वातावरण भी आज अस्त व्यस्त ही रहेगा परिजनों में एकता रहने पर भी विचार भिन्न रहने से निर्णय लेने में परेशानी आएगी। घर मे बुजुर्गों की देखभाल के लिये भी समय निकालना पड़ेगा। संध्या का समय शारीरिक रूप से थकान वाला रहेगा सेहत संबंधित कोई नई समस्या जन्म लेगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आप कई दिनों की मेहनत का फल सफलता के रूप में मिलने से उत्साहित रहेंगे लेकिन ध्यान रहे आज आपके मार्ग में अड़चनें डालने वाले प्रसंग भी बनेंगे सार्वजनिक क्षेत्र पर लोग आपसे ईर्ष्या भाव भी रखेंगे लेकिन स्वयं के बुद्धि विवेक से कार्य करे घर के बुजुर्गों को अनदेखा ना करे इनका मार्गदर्शन ही आज सफलता में सहायक बनेगा। व्यवसाय में थोड़ा उतार चढ़ाव रहने के बाद भी जरूरत के अनुसार धन आसानी से मिल जाएगा ज्यादा के चक्कर मे ना पड़े अन्यथा हाथ आये को भी गंवा देंगे। घरेलू वातावरण में सुख शांति अनुभव करेंगे सेहत को लेकर मध्यान में आशंकित होंगे लेकिन बाद में सामान्य हो जाएगी।
——————————🙏राधे राधे🙏

प्रथम ऐसा शक्तिशाली और विद्वान विदेश मंत्री मिला है भारत को……🌹

बीते दिन विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि भारत कंबोडिया में स्थित विश्व के सबसे बड़े हिंदू मंदिर अंकोरवाट का पूरी तरह से जीर्णोद्धार करेगा और उसे एक गौरवशाली हिंदू मंदिर के मूल रूप में फिर से विकसित करेगा…
फिर एक पत्रकार ने जो उनसे सवाल किया केंद्र सरकार विदेशों के हिंदू मंदिरों को क्यों डिवेलप कर रही है तब बेहद आत्मविश्वास से विदेश मंत्री जयशंकर ने जवाब दिया अमेरिका से लेकर जापान तक अफ्रीका से लेकर ग्लोब के दूसरे सिरे तक दुनिया में जहां भी हिंदू मंदिर होंगे भारत सरकार उसका जीर्णोद्धार करेगी👌🚩❤
जय हो हिंदूवादी सरकार की… हमारा परम सौभाग्य है कि हम मोदी जी के शासन में हैं.. और हमें यह सब देखने और सुनने को मिल रहा है..
यह विचार ही अपने आप में आलौकिक है।
इसलिए बार बार मोदी सरकार।
_विदेश मंत्री जी को भी साधुवाद !_योग्य लड़का नहीं मिला तो राजस्थान की पूजा सिंह ने भगवान विष्णु की मूर्ति से रचाया विवाह* 🤷‍♂️🌹

*🔥🔥 समाज में बहुत बड़ी वैवाहिक समस्या बन रही है मां बाप को बहुत सारी दिक्कतों का करना पड़ रहा है सामना लेख को पूरा पढ़ें और समझने का प्रयत्न करें और इस जागरूकता को समाज में फैलाए।*

शादी से पहले “लड़कियों की नौकरी” बन रही है अनेक सामाजिक समस्याओं का कारण ……, अब एक नई सामाजिक समस्या उत्पन्न होने लगी है, जिसकी घुटन अब अधिकांशतः घरों में देखने को मिलने लगी है।

आज अधिकांश माता पिता अपनी पुत्रियों को विवाह पूर्व नौकरी करवाकर अपने लिये एक समस्या तैयार कर रहे है और उन्हें उनके विवाह मे जो समस्याएं आती है उसका हल निकालना उनके लिये अब दुष्कर होता जा रहा है।

👉आत्म निर्भर हो जाने के कारण अधिकांश पुत्रियाँ माँ बाप का विरोध करने लगी हैं, बेटीयां मां बाप की बात नहीं मानती

👉 नौकरियो मे उनका वेतन अधिक होने से उनसे कम वेतन वाले लड़के उन्हे पसन्द नही आते हैं ।

👉अन्य शहर मे नौकरी करने के कारण उनके विजातीय लड़को से रिलेशिनशिप की संभावना से इन्कार नही किया जा सकता, एवं लोक़ लाज़ का भय भी नहीं रह जाता है।

👉एक बार नौकरी करने पर नौकरी छोड़ने को तैयार नही होती, जिससे जिस शहर मे नौकरी करती है, उसी शहर में ही कार्यरत लड़के से अधिक पेकेज वाला आपके शहर का रहने वाला सजातीय वर चाहिये जो कि माता पिता के लिये एक जटिल कार्य हो चुका है। ऐसे वर की तलाश मे उनकी विवाह की आयु निकल जाती है। ऐसा वर ढूँढ़ना कुछ कठिन कार्य है।

👉बाहर के शहरों में रहने से लड़कियां स्वछ्ंद तरीके से जीना सीख लेती है ,फिर उसे पालकों द्वारा उपदेशित छोटी छोटी बातें भी संकीर्ण लगने लगती है।

👉उम्र का तकाजा कहे या शारीरिक बदलाव की वज़ह से बच्चियों में हार्मोनल परिवर्तन होते हैं, जो उसे पुरुषों की ओर आकर्षित करते हैं, पर उसके साथ घर का कोई सदस्य ना होने से कोई रोक टोक नहीं रहती, जिससे वें गलत मार्ग पर चल पड़ती है,और उचित मार्ग का निर्णय नही ले पाती।

*👉लव जिहाद इसी का एक उदाहरण हैं।* लिविंग रिलेशनशिप को भी ध्यान में रखें हर मां बाप कहीं आपके बच्चे तो इस तरह से नहीं रह रहे हैं।

*अत: सभी माता पिता इन कुछ बातों को* 

*ध्यान रखते हुए स्वयं के विवेक विचार से निर्णय लेना होता है* 🙏🌿🌷जय श्री राम🌷🌿🙏

हम लोगों को दुःख भोगते-भोगते, इस चौरासी लाख की योनियों की चक्की में पिसते-पिसते अभ्यास हो गया है, हमें फीलिंग ही नहीं होती है कि हम मनुष्य हैं, मनुष्य क्या कहलाता है ? इसका क्या लक्ष्य है ? वेद कहता है- 

अरे मनुष्य सोच तुझसे आगे कुछ भी नहीं है, देवता भी तेरे नीचे हैं, ये भी तरसते हैं मानव देह को तू ऐसे देह को पाकर खो रहा है। क्या कर रहा है? जी जरा मैं आजकल सर्विस ढूँढ़ रहा हूँ। जरा आजकल एक लाख के चक्कर में हूँ, 

जरा आजकल, लड़का जरा बड़ा हो जाय, बीबी जरा ऐसी हो जाय, बेटा जरा। क्या सोच रहा है ? इसके लिये तू आया है ? तू अनन्त बाप, अनन्त बेटे, अनन्त पति, अनन्त बीबी, अन्त वैभव अनन्त जन्मों में बना चुका, पा चुका, भोग चुका, खो चुका अब भी पेट नहीं भरा ? फिर दस बीस करोड़, दस बीस अरब, दस बीस बीबी, दस बीस बच्चे के चक्कर में पड़ा है।

 सोच उठ ऊपर को ‘उद्यानम्’ । अगर तू चूक गया तो ऐ मनुष्य ! तुझसे आगे और कोई सीट नहीं है ये अन्तिम सीट पर तू खड़ा है। अब जब यहां से गिरेगा तो जाकर उसी चौरासी लाख योनियों में गिरेगा जाकर , ज्यादा नहीं तो कम से कम इतना भगवान का नाम जप संकीर्तन करते रहिए कि

 अगला जन्म हमें किसी जानवर पक्षी या जीव जंतु न बनना पड़े कम से कम मनुष्य शरीर तो मिल ही जाए ..

करुणा करके मानव देह, इस बार जो मिला, यह हर बार नहीं मिला करेगा..🌹🌷🌹🙏🌹🌷🌹

*माना कि जीवन का उद्देश्य परम शांति को प्राप्त करना है मगर बिना संघर्ष के जीवन में शांति की प्राप्ति हो पाना कदापि सम्भव नहीं है। शांति मार्ग नहीं अपितु लक्ष्य है। बिना संघर्ष पथ के इस लक्ष्य तक पहुँचना असम्भव है।*

*जो लोग पूरे दिन को सिर्फ व्यर्थ की बातों में गवाँ देते हैं वे रात्रि की गहन निद्रा के सुख से भी वंचित रह जाते हैं। मगर जिन लोगों का पूरा दिन एक संघर्ष में, परिश्रम में, पुरुषार्थ में गुजरता है वही लोग रात्रि में गहन निद्रा और गहन शांति के हकदार भी बन जाते हैं।*

*जीवन भी ठीक ऐसा ही है। यहाँ यात्रा का पथ जितना विकट होता है लक्ष्य की प्राप्ति भी उतनी ही आनंद दायक और शांति प्रदायक होती है। मगर याद रहे लक्ष्य श्रेष्ठ हो, दिशा सही हो और प्रयत्न में निष्ठा हो फिर आपके संघर्ष की परिणिति परम शांति ही होने वाली है।*

यह अमरीका , जर्मनी , चीन , फ्रांस नहीं , भारत की ट्रेन है !!

दिल्ली से मेरठ तक रैपिड रेल शुरुआत के लिए तैयार। 🇮🇳🙏🏻🚩👆🏻 #Modi 🙏

पौष अमावस्या आज 

*******************-

हिंदू धर्म में पौष मास की अमावस्या तिथि को खास महत्व दिया जाता है। इस दिन पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए खास उपाय किए जाते हैं।

हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है। अमावस्या को पूर्वजों या पतरों का दिन कहते हैं। इस दिन चंद्रमा दिखाई नहीं देता है। पंचांग के अनुसार कृष्ण पक्ष की आखिरी तिथि को अमावस्या कहा जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन चंद्रमा और सूर्य एक ही राशि में मौजूद रहते हैं।

पौष अमावस्या की तिथि 

=================

पौष अमावस्या तिथि आरंभ- 22 दिसम्बर 2022, शाम 07:13 बजे से

अमावस्या तिथि समाप्त- 23 दिसम्बर 2022, दोपहर 03:46 बजे तक

 

पौष अमावस्या तिथि- 23 दिसम्बर 2022, शुक्रवार

पौष अमावस्या के दिन क्या करें 

====================

पौष अमावस्या पर पितरों को तर्पण करने का विशेष महत्व है। ऐसे में इस दिन पवित्र नदी, जलाशय या कुंड आदि में स्नान करें और सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद पितरों का तर्पण करें।

 

तांबे के पात्र में शुद्ध जल, लाल चंदन और लाल रंग के पुष्प डालकर सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए।

पितरों की आत्मा की शांति के लिए उपवास करें और किसी गरीब व्यक्ति को दान-दक्षिणा दें।

 

जिन व्यक्तियों की कुंडली में पितृ दोष और संतान हीन योग उपस्थित है। उन्हें पौष अमावस्य का उपवास कर पितरों का तर्पण अवश्य करना चाहिए।

अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ का पूजन करना चाहिए और तुलसी के पौधे की परिक्रमा करनी चाहिए।

मान्यता है कि पौष अमावस्या का व्रत करने से पितरों को शांति मिलती है और मनुष्य की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

पौष अमावस्या का महत्व

==================

हिन्दू धर्म ग्रन्थों में पौष मास को बहुत ही पुण्य फलदायी बताया गया है। धार्मिक और आध्यात्मिक चिंतन-मनन के लिए यह माह श्रेष्ठ होता है। पौष अमावस्या पर पितरों की शांति के लिए उपवास रखने से न केवल पितृगण बल्कि ब्रह्मा, इंद्र, सूर्य, अग्नि, वायु, ऋषि, पशु-पक्षी समेत भूत प्राणी भी तृप्त होकर प्रसन्न होते हैं। पौष मास में होने वाले मौसम परिवर्तन के आधार पर आने वाले साल में होने वाली बारिश का अनुमान लगाया जा सकता है।

पौष अमावस्या की पूजा विधि

====================

पौष अमावस्या के दिन प्रात: किसी नदी या तालाब में जरूर स्नान करना चाहिए। इससे बाद सबसे पहले तांबे के पात्र में शुद्ध जल से सूर्यदेव को अर्घ्य देना चाहिए। अर्घ्य में लाल पुष्य या लाल चंदन डालना उत्तम माना गया है। सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद पितरों को तर्पण देना चाहिए. पौराणिक मान्यता है कि पितृ दोष से पीड़ित लोगों को पौष अमावस्या के दिन पितरों के मोक्ष प्राप्ति के लिए व्रत रखना चाहिए। पौष अमावस्या के दिन गरीबों को भोजन कराने से भाग्य खुलता है। ✍️ *ज्योतिष आचार्य पांडुरंगरावशास्त्री*

🕉🔱🕉🔱🕉🔱🕉 🔱🕉