चंपावत में बारात की बस खाई में गिरी १४ लोगों की मृत्यु जबकि २ गंभीर घायल, उत्तराखंड में छाया शोक मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी और जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया

✍️हरीश मैखुरी

टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में 14 व्यक्तियों की मृत्यु का दुःखद समाचार है। चंपावत जनपद में बारात की बस खाई में गिरी जिसमें १४ लोगों की मृत्यु हो गई जबकि २ गंभीर घायल, इस घटना से उत्तराखंड भर में शोक छा गया। मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए संबंधित जिला अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य करने का निर्देश दिया। इस घटना पर अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी गहरा शोक व्यक्त किया पुलिस और स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपचार व बचाव कार्य किया जा रहा है। 

चपावत जिले में बारात ले जा रहे वाहन के खाई में गिरने के कारण हुए दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 14 लोगों के कालकलवित होने का अत्यंत वेदना मय कारुणिक घटना ने उत्तराखण्ड को झकझोर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कर्णप्रयाग विधानसभा के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी और वर्तमान विधायक प्रत्याशी मुकेश नेगी ने भगवान बद्री विशाल और बाबा केदार से सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने की कामना करते हुए श्रध्दांजलि दी है साथ ही घायल चालक के भी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।