अल्मोड़ा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा हम देवभूमि का दर्द समझते हैं उत्तराखंड में मूलभूत सुविधाओं का विकास हमारी प्राथमिकता, गौचर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा सीमाओं में बसे उत्तराखण्ड के लोग राष्ट्रीय सुरक्षा की प्रथम पंक्ति सैनिकों का सम्मान देश का सम्मान

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्मोड़ा मे विशाल जनसभआ को संबोधित किया। अल्मोड़ा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा हम देवभूमि का दर्द समझते हैं उत्तराखंड में मूलभूत सुविधाओं का विकास हमारी प्राथमिकता में है। यहां सड़क चिकित्सा और शिक्षा हमारी प्राथमिकता है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनेक पास अब कोई नेता तक नहीं बचा है, इसलिए देवभूमि की जनता अपना वोट खराब न करे औऱ भाजपा को फिर से सरकार में लाएं। पीएम ने रैली में गोल्ज्यू महाराज, नैन सिंह रावत, नंदा देवी की जिक्र करके कुमाऊं की संस्कृति से जोड़ने की कोशिश की।

सांस्कृतिक नगर अल्मोड़ा में पीए मोदी ने कुमाऊंनी बोली में अपने संबोधन का श्रीगणेश किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लिए डबल इंजन सरकार ने बहुत कुछ किया डबल लेन सड़क रेल परियोजना मेडिकल कॉलेज घर घर बिजली घर घर नल है। लेकिन जो काम अधूर रहग गए हैं उनको पूरा करने के लिए एक बार फिर उत्तराखंड में भाजपा सरकार का होना जरूरी है। पीएम ने कहा कि उनकी ही सरकार पंडित नैन सिंह रावत जैसी शख्सियत को उचित सम्मान देगी। कटारमल सूर्य मंदिर को भव्य स्वरूप में लेकर आएगी। पीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार गरीब का दर्द समझती है। उसके दुख दर्द को दूर करने के लिए दिन-रात काम करती है। सौ साल की सबसे बड़ी महामारी आई, हमने लोगों की जान बचाने का काम किया। लोगों को टीका उपलब्ध कराया।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि देखिए आज देश की सबसे पुरानी पार्टी का क्या हाल हो गया है। ऊंचे-ऊचे पदों पर रहे इनके अपने लोग उत्तराखंड नहीं आ रहे हैं। राहुल और प्रियंका पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस में भाई-बहन को छोड़कर कोई नेता वोट मांगने नहीं आ रहा है। जब उनकी पार्टी के लोग ही उनके पास नहीं आ रहे हैं, तो आपका क्‍या भला करेंगे। कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा।

आज कर्णप्रयाग विधानसभा गोचर में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने जनसभा संबोधित किया गौचर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चमोली में कहा कि जैसा भाजपा सरकार के संकल्प पत्र और दृष्टि पत्र में स्पष्ट कर दिया गया है उसी अनुरूप चमोली में अति शीघ्र एक मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना है। जो इस क्षेत्र में स्वास्थ सुविधाओं के लिए यह एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। 

राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमाओं में बसे उत्तराखण्ड के लोग राष्ट्रीय सुरक्षा की प्रथम पंक्ति भी हैं। सैनिकों का सम्मान ही देश का सम्मान है। भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की कर्णप्रयाग विधानसभा जनता जनार्धन का अपार समर्थन मिलाता दिखाई दिया।

      समझा जा सकता है विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के लिए 48 घंटे का समय ही रह गया है तो भाजपा ने इसके लिए पूरी ताकत झोंक दी है। अंतिम दो दिन के प्रचार के लिए पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सभाओं के ताबड़तोड़ कार्यक्रम तय किए हैं। चुनावी सभाओं के साथ ही प्रचार के लिए इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म का पार्टी भरपूर इस्तेमाल कर रही है। इसके साथ ही भाजपा ने बूथ प्रबंधन पर भी ध्यान केंद्रित किया हुआ है।

यह भाजपा की रणनीति ही है कि उसने चुनाव प्रचार के अंतिम तीन दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभाएं तय की हैं। श्रीनगर में उनकी सभा हो चुकी है, जबकि शुक्रवार को अल्मोड़ा व शनिवार को रुद्रपुर में प्रधानमंत्री की सभाएं रखी गई हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 12 फरवरी को उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टिहरी, कोटद्वार और रुड़की और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की यमकेश्वर, सल्ट व रामनगर में सभाएं तय की गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत पूर्व मुख्यमंत्रियों और अन्य प्रांतीय नेताओं की सभाएं भी जगह-जगह निर्धारित की गई हैं।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बताया कि पार्टी अपने स्टार प्रचारकों की सभाओं को इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से जनता तक पहुंचा रही है। सभी 70 प्रत्याशियों के फेसबुक आइडी के माध्यम से प्रतिदिन मतदाताओं तक पार्टी पहुंच रही है। अब जबकि 14 फरवरी को मतदान होना है तो इसे देखते हुए बूथ प्रबंधन पर भी पार्टी ने फोकस किया है। यह भी ख्याल रखा जा रहा है कि मतदाताओं तक वोटर पर्ची पहुंची है या नहीं। वाट्सअप के जरिये भी पर्चियां भेजी जा रही हैं। बूथ स्तर पर नियुक्त पन्ना प्रमुख अपने-अपने आवंटित पृष्ठ के मतदाताओं से निरंतर संपर्क में जुटे हैं।