स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले IAS दम्पति तत्काल स्थानान्तरित, पति-लद्दाख पत्नी-अरुणाचल प्रदेश

स्टेडियम में कुत्ता घुमानेवाले अफसर का शाम होते-होते स्थानांतरण। पति-लद्दाख, पत्नी-अरुणाचल प्रदेश
नई दिल्ली, 26 मई: दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में ट्रेनिंग लेने वाले एथलीटों और कोचों ने आरोप लगाया कि उन्हें समय से पहले शाम 7 बजे तक प्रशिक्षण समाप्त करने के लिए कहा गया, क्योंकि आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार को अपने कुत्ते को वहां टहलाना था। हालांकि, त्यागराज स्टेडियम के एडमिनिस्ट्रेटर अजीत चौधरी ने एथलीटों द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया और कहा कि उन्हें स्टेडियम को जल्दी खाली करने के लिए नहीं कहा गया था। उन्होंने कहा कि एथलीटों के ट्रेनिंग का आधिकारिक समय शाम 7 बजे तक है और उसके बाद कोच और एथलीट निकल जाते हैं। इस विवाद के बाद संजीव खिरवार चर्चा में आ गए हैं। आईएएस दंपती का तबादला उन समाचारों के सामने आने के बाद किया गया है जिनमें कहा गया था कि खिरवार त्यागराज स्टेडियम में शाम के समय अपने कुत्ते के साथ वॉक पर जाते हैं। इस दौरान खिलाड़ियों और कोच को स्टेडियम छोड़ने के लिए विवश किया जाता है। तबादले से पहले तक खिरवार दिल्ली के प्रधान सचिव (राजस्व) थे।वहीं, 1994 बैच के आईएएस अधिकारी खिरवार ने इन आरोपों को सरासर गलत बताया था। उन्होंने ये माना था कि वह ‘कभी-कभी’ अपने पालतू कुत्ते को स्टेडियम में टहलाने के लिए ले जाते हैं। लेकिन इस बात से मना कि इससे एथलीटों के प्रैक्टिस पर कोई असर पड़ता है।