बैतूल के भैंसदेही अग्नि कांड के किसानों को हंस कल्चर सेंटर ने दी मदद

जगमोहन आजद

देश भर में स्वास्थ्य-शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज पिछले महीने मध्यप्रदेश के विजयग्राम तहसील भैंसदेही,जिला बैतूल में हुए अग्नि कांड में अपना सब कुछ खो चुके किसानों की मदद के लिए आगे आएं हैं। जिसके तहत माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज ने प्रभावित किसानों के जीवन स्तर को फिर से पटरी पर लाने के लिए उनकी जरूर का सामान का वितरित किया। बैतूल के क्षत्रपति शिवाजी सांस्कृतिक भवन मानर नगर बैतूल में क्षत्रिय लोणारीकुन्बी समाज संगठन एवं हंस कल्चर सेटंर दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित एक सहायता शिविर में प्रभावित किसानों को मदद दी गई।

कार्यक्रम में मौजूद हंस कल्चर सेंटर दिल्ली के सचिव चंदन सिंह भंडारी जी ने इस मौके पर कहा कि माता श्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज की प्रेरणा से भैंसदेही के अग्नि पीड़ित किसानों को आज यह मदद पहुंचाई जा रही हैं.श्री भंडारी ने बताया की जब इस अग्नि कांड के बारे में माता श्री मंगला जी को पता चला तो उन्होंने जल्द से जल्द पीड़ित किसानों को मदद पहुंचाने की बात कही,आज उन्हीं की प्रेरणा से अग्नि कांड पीड़ितों को यह मदद पहुंचायी गई हैं और भविष्य में जो भी मदद इन किसानों को चाहिए होगी,वह भी इन्हें दी जाएगी। हमारा प्रयास हैं कि हंस कल्चर सेंटर और हंस फाउंडेशन हर जरूरमंद तक पहुंचे और माता श्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज की सपने को सकार करते हुए सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाते रहे।

इस अवसर पर मौजूद बैतूल के विधायक हेमंतजी खंडेलवाल ने कहां कि पिछले महीने विजग्राम के अग्नि कांड में अपना सब कुछ खो चुके किसानों की मदद के लिए माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जिस तहर से आगे आएं हैं,यह हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात हैं। क्योंकि उन्होंने उन किसानों को अपने जीवन को नये सिरे से जीन का मौक दिया हैं,जो इस अग्नि कांड में अपना सब कुछ खो चुके थे। माता श्री मंगला जी ने इन किसानों को जीवन यापन करने के लिए सिर्फ नयी दिशा ही नहीं दी हैं,बल्कि वह हर मदद पहुंचायी हैं,जिसकी आज के समय में इन्हें बहुत आवश्यकता हैं। इसके लिए हम माता श्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज का आभार प्रकट करत हैं।

आपको बता दें कि पिछले महीने बैतूल के भैंसदेही में किसानो के छैः मकानों में आग लग गई थी। इस आग में घर में बंधे मवेशी जिंदा जल गए थे। साथ ही किसानों का लाखों रूपये का सामान जलकर खाक हो गया था। जिसमें किसान राजेंद्र कुमार,जयदेव,धर्मरा,हीराजी,कृष्णराव और रितेश के घर और कृषि उपयोगी साधन,गाय,बैल और अनाज जल कर खाक हो गया था। इन किसानों के पास आज के समय में सर ढकने के लिए भी जगह नहीं थी। ऐसे में समय में माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज इन किसानों की मदद के लिए आगे आए और बैतूल के क्षत्रपति शिवाजी सांस्कृतिक भवन मानर नगर में शिविर का आयोजन कर इन किसानों को मदद पहुंचायी।

इस मौके पर हंस जन कल्याण समिति के महासचिव सुरेश वर्मा,हंस लोक संदेश के संपादक राकेश सिंह,हंस कल्चर सेंटर के प्रतिनिधि दिनेश कंडारी,हंस कल्चर सेंटर के कार्यकर्ता जगदीश दवड़े,बैतूल जिला पंचायत के उपाध्यक्ष नरेशजी फाटे,भैसदेही मंडी अध्यक्ष प्रमोद महाले सहित बड़ी संख्या में गांव के प्रभुतजन मौजूद थे। जिन्होंने माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज द्वारा अग्नि कांड पीड़ित किसानों को मदद पहुंचाने को मदद पहुंचाने के लिए आभार प्रकट किया।