राज्यपाल ने किया उत्तराखंड बोर्ड के टॉपर्स को सम्मानित

राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल ने राजभवन में आयोजित गवर्नर्स अवार्ड समारोह में उत्तराखंड बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के टापर्स को सम्मानित किया। साथ ही अवसर पर संस्कृत विद्यालयों के टॉपर भी सम्मानित किए गए। इसके अलावा अच्छा परिणाम देने वाले विद्यालय भी सम्मानित हुए। राज्यपाल डॉ. केके पाल ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों से कहा कि वे महापुरुषों की आत्मकथा पढें। किताबें व्यक्ति की मार्गदर्शक होती हैं। उन्होंने कहा गया कि अच्छी किताब पढ़ने से अच्छी सोच होगी और भाषा पर भी पकड मजबूत होगी। इससे व्यक्ति का कैरेक्टर भी मजबूत होता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह सुखद अहसास है कि बेटियां आगे हैं। यह साबित करता है कि जमाना बदल रहा है। संस्कृत से संस्कृति है। संस्कृत में अहिंसा का भाव समाहित है। भाषा अकेले नहीं चलती, बाल्कि यह संस्कृति की भी संवाहक है।