गोपेश्वर मैक्स हादसे के घायल हैलीकॉप्टर से किए सिफ्ट

 

संदीप आर्यन 

लीसा बैंड, गोपेश्वर बाईपास मोटर मार्ग पर सोमवार को अपराह्न 1ः30 बजे एक मैक्स वाहन संख्या UK-07-TA-1317 अनियऩ्ित्रत होकर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में 11 लोग सवार थे, जिसमें से 02 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा 09 लोग घायल हुए है। पुलिस, राजस्व एवं स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुॅचाया गया, जहाॅ उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। इस वाहन दुर्घटना में ग्राम मटई निवासी देवी प्रसाद पुत्र मोती राम उम्र 62 वर्ष तथा राय सिंह पुत्र कल्याण सिंह उम्र 72 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि देवी प्रसाद पुत्र मंशाराम, बलवीर सिंह पुत्र शेर सिंह, जयेन्द्र पुत्र दिलवर सिंह, शूर सिंह पुत्र कुन्दन सिंह, शम्भू प्रसाद पुत्र कमला पन्त, मनोज नौटियाल पुत्र खीमा नन्द, कु0 सोनिया पुत्री संजय फस्र्वाण, दिनेश पुत्र विशम्बर दत्त तथा गजपाल सिंह पुत्र आलम सिंह घायल हुए है। जिले के प्रभारी मंत्री प्रकाश पंत ने इस वाहन दुर्घटना पर गहरा शौक प्रकट किया है। 

 बताया गया कि बरात की मैक्स गाड़ी स्टेरिंग लाॅक होने के कारण लीसा बैंड के निकट खाई में गिर गई। जिसमें 2 लोगों की जान चले गयी। घायलों को स्थानीयों व पुलिस के माध्यम से जिला अस्पताल गोपेश्वर लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा सभी चोटिलों को प्राथमिक उपचार दिया गया, तीन गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया, जनपद के प्रभारी मंत्री प्रकाश पंत तथा बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट बीजेपी जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल की त्वरित सक्रीयता से गंभीर घायलों को, हायर सेंटर के लिए हैलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई। हालांकि देहरादून में विधानसभा सत्र चलने के कारण विधायक एवं मंत्री गण काफी व्यस्त थे बावजूद इसके जिस तत्परता से गोपेश्वर बस हादसे के घायलों को जनप्रतिनिधियों ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से एम्स ऋषिकेश जैसे हायर सेंटर रेफर किया भिजवाया वह प्रशंसनीय कहा जा सकता है।