आज देश भर में बंद रहेंगी दवा की दुकानें

मंगलवार को देश भर की सभी दवा दुकानें बंद रहेंगी. ऑनलाइन बिक्री के खिलाफ देश के लगभग 9 लाख केमिस्ट कल हड़ताल पर रहेंगे. आल इंडिया ऑर्गनाइजेशन आफ केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट मंगलवार को जंतर-मंतर पर इकठ्ठा होकर धरना भी देगा. आज दवाओं की दुकानें बंद होने से मरीजों को परेशानी हो सकती है। केमिस्टों का मानना है कि ये सब रिटेल कारोबार को खत्म करने की कोशिश है. दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पब्लिक हेल्थ के लिए भी गंभीर खतरा है. केमिस्ट सरकार की ई-फार्मेसी पॉलिसी का भी विरोध कर रहे हैं. ऑनलाइन के खिलाफ यह दलील भी दी जाती है कि जब देश में कानून ही नहीं है, तो कैसे दवाएं इंटरनेट पर बेची जा रही हैं।

देश के केमिस्ट हड़ताल के पक्ष में दलील दे रहे हैं कि ऑनलाइन सेल से गलत दवा की बिक्री भी हो सकती है. दवाएं बिना प्रिस्क्रिप्शन के भी लेना आसान हो गया है. ऑनलाइन में दवा की असली-नकली की पहचान मुश्किल होती है।यही नहीं दवा दुकानदारों का ये भी कहना है कि सरकार इंफ्रास्रुक्चर बढ़ाने का दबाव दे रही है. लेकिन इस बीच मिलने वाले मार्जिन को कम करने से उन्हें घाटा हो रहा है. एसोसिएशन का यह भी कहना है कि उसने इन तमाम मांगों और परेशानियों को सरकार के सामने कई बार रखा है. लेकिन सरकार की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हो रही है।