द्रौपदी का डांडा 2′ सर्च एवं रेस्क्यू : समूचा देश दिवंगत पर्वतारोहियों की असामयिक दुर्घटना से दुखी लेकिन एसडीआरएफ ITBP, NDRF व प्रशासन की टीमों द्वारा १८००० फीट की ऊंचाई पर एक सप्ताह तक चलाये गये कठिन रैस्क्यू आपरेशन को सैल्यूट कर रहा है

 द्रौपदी का डांडा 2′ हिमस्खलन सर्च एवं रेस्क्यू:  समूचा देश दिवंगत पर्वतारोहियों की असामयिक दुर्घटना से दुखी लेकिन एसडीआरएफ ITBP, NDRF व प्रशासन की टीमों द्वारा १८००० फीट की ऊंचाई पर एक सप्ताह तक चलाये गये कठिन रैस्क्यू आपरेशन को सैल्यूट कर रहा है 

04 अक्टूबर को उत्तरकाशी के द्रौपदी के डांडा-2 चोटी में हुए अप्रिय हिमस्खलन में लापता, घायल व मृतक पर्वतारोही प्रशिक्षुओं और प्रशिक्षकों को #Uttarakhand SDRF टीम समेत वायु सेना, ITBP, NDRF व प्रशासन की टीमों द्वारा लगातार 07 दिनों तक अत्यधिक विषम व दुर्गम परिस्थितियों में 18000 फुट की ऊंचाई पर ऑपेरशन चलाया गया।

घटनास्थल से 27 शवों को गहरे कैरावास से बाहर निकाला और भारी बर्फबारी में ही सम्मिट कैम्प तक लाकर हेलीकॉप्टर के माध्यम से उत्तरकाशी पहुँचाया गया।

हमारे SDRF जवानों ने हाई एल्टीट्यूड में अत्यंत विषम परिस्थितियों का सामना कर अदम्य साहस और अनुकरणीय कर्तव्य निर्वहन का परिचय दिया गया… ..
SDRF के जवानों को सैल्यूट है

Draupadi Ka Danda 2 Avalanche Search and Rescue: The entire country is saddened by the untimely accident of the late climbers but is saluting the difficult rescue operation of SDRF jawans,