भ्रूण का लिंग टेस्ट कर रहे डॉक्टर को दबोचा

 

गुरु ग्राम की पीसी एंड पीएनडीटी की टीम ने रुड़की के बीएसएम चोक पर स्थित पंचम अल्ट्रासाउंड में छापा मारकर लिंग टेस्ट कर रहे एक डॉक्टर विकाश तोमर को गिरफ्तार कर लिया। जिस महिला का अल्ट्रासाउंड किया गया, उसे पीसी एंड पीएनडीटी की टीम ने सीरियल नंबर के 40 हजार के नोट देकर भेज था। जिनके नंबर पहले ही नोट किए गए थे। टीम ने दलाल के कब्जे से भी नोट बरामद किए। गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग टेस्ट बिना पर्चे और डॉक्टर के रेफरेंस के किया जा रहा था।

नोडल अधिकारी ने बताया कि गुरुग्राम के पटौदी कस्बे में महिला डॉक्टर अपने अल्ट्रासाउंड में अनैतिक रूप से लिंग टेस्ट करती है। जब टीम ने उसे ट्रेस करना चाहा तो डॉक्टर ने अपने दो दलाल अब्दुल्ल सत्तार निवासी पटौदी और रुड़की के ब्रह्मपुर के संजय के साथ उन्हें रुड़की भेजा। महिला को 40 हजार रुपए देकर भेजा था, जैसे ही टीम रुड़की में पहुंची मौके से डॉक्टर को दबोच लिया गया, अल्ट्रासाउंड मशीन को भी सील किया गया।