79 प्रधानाध्यापकों को जल्द पदोन्नति का तोहफा

उत्तराखंड के 79 प्रधानाध्यापकों को प्रधानाचार्य पदों पर तदर्थ पदोन्नति मिलेगी। वहीं चालू सत्र में तबादलों से वंचित गंभीर बीमारी से पीड़ित प्रधानाचार्यों-प्रधानाध्यापकों को मायूस नहीं होना पड़ेगा। अगले माह सितंबर के पहले पखवाड़े में तबादला सूची जारी करने पर शासन ने सहमति जता दी है। उधर, शासन स्तर पर मांगें मानने के बाद राजकीय प्रधानाचार्य एसोसिएशन उत्तराखंड ने 26 अगस्त को प्रस्तावित एक दिनी धरना स्थगित कर दिया है।

सचिवालय में विद्यालयी शिक्षा सचिव चंद्रशेखर भट्ट, अपर सचिव एवं शिक्षा महानिदेशक आलोक शेखर तिवारी एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर के साथ राजकीय प्रधानाचार्य एसोसिएशन उत्तराखंड की बैठक में कई मांगों पर सहमति बनी। यह तय हुआ कि 79 प्रधानाध्यापकों के प्रधानाचार्य पदों पर तदर्थ पदोन्नति के लंबित प्रकरण को अतिशीघ्र निस्तारित किया जाएगा। साथ में दुर्गम क्षेत्रों में कार्यरत एवं 58 वर्ष से अधिक आयु व गंभीर बीमारी से पीड़ित प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों की इस सत्र की तबादला सूची जारी नहीं हो पाई है।

इस प्रकरण को अगले माह के पहले पखवाड़े तक निस्तारित करने पर रजामंदी हुई। बीती 29 दिसंबर, 2016 को प्रधानाध्यापक से तदर्थ प्रोन्नत प्रधानाचार्यों के नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर शासन ने सख्त रुख अपनाया। यह तय किया गया कि उक्त सूची में गंभीर बीमारी से पीडित प्रधानाचार्यों के प्रकरणों का परीक्षण किया जाएगा, शेष प्रधानाचार्यों को रिक्त पदों पर अनिवार्य रूप से कार्यभार ग्रहण करना होगा।