चम्पावत उप चुनाव में दिख रही धामी की धमक

✍️हरीश मैखुरी
चम्पावत उपचुनाव में धामी की रैलियों में भारी भीड़ उमड़ रही है, चारों ओर विधानसभा के उपचुनाव का रंग है, खासी चुनावी चहलकदमी है। हालांकि मुख्य विपक्षी पार्टी ने वहां अपनी जीत का दावा किया है। लेकिन जनता के सामने दो विकल्प हैं, एक ओर ऐसा प्रत्याशी है जो पहले ही मुख्यमंत्री की शपथ ले चुका है और दूसरी ओर ऐसा, जो जीत भी गया तो विपक्ष में ही बैठ सकता है। चम्पावत समझ रहा है कि वर्तमान परिस्थिति में उनके लिए कौन सा विकल्प चुनना उचित रहेगा। वहीं भाजपा ने धामी की जीत के लिए पूरी शक्ति झोंक दी है। आज चम्पावत नगर की शक्तिकेंद्र एवम बूथ अध्यक्षों की बैठक की बैठक में प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा, प्रदेश मंत्री पुष्कर सिंह काला  विधायक श्री विनोद कंडारी और बद्रीनाथ विधानसभा के पूर्व विधायक महेन्द्र उपस्थित रहे। सौरभ बहुगुणा और महेन्द्र भट्ट ने कहा कि धामी की जीत तो सुनिश्चित है ही लेकिन लक्ष्य अधिकतम वोटों से विपक्षियों पर विजय प्राप्त करना है।