चमोली के सिमली महिला बेस चिकित्सालय को धामी सरकार की बड़ी सौगात, मेडिकल कॉलेज बनने की दिशा में हो सकता है यह एक बड़ा कदम

✍️हरीश मैखुरी

राजकीय महिला वेस चिकित्सालय सिमली चमोली को धामी सरकार ने बड़ी सौगात दी है। पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डाॅ अनुसूया प्रसाद मैखुरी के प्रयासों से स्थापित सिमली बेस चिकित्सालय को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक मुस्त बजट देकर यहां भवन निर्माण कराया वहीं अब उत्तराखंड सरकार के वर्तमान मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने पर्वतीय क्षेत्रों में चल रही स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया है, कर्णप्रयाग के वर्तमान विधायक श्री अनिल नौटियाल के प्रयासों से धामी सरकार बनने के दो महीने के भीतर ही सिमली बेस चिकित्सालय में 48 बेड और 50 डॉ व पैरामेडिकल स्टाफ का पद सृजन करके पूरे जनपद को एक बड़ी सौगात दी है उसके लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी स्वास्थ्य मंत्री डाॅ0 धनसिंह रावत और क्षेत्र के विधायक अनिल नौटियाल बधाई के पात्र हैं। यह मेडिकल कॉलेज बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा सकता है इस चिकित्सालय को भविष्य में मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित किया जना समय की मांग है, जैसा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि देश के हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज बने उस दृष्टि से भी और चमोली का केन्द्रवर्ती क्षेत्र और गैरसैंण राजधानी के निकट होने के कारण भी सिमली मेडिकल कॉलेज की स्थापना अतीव महत्वपूर्ण है।
breakinguttarakhand.com