5 सूत्री मांगों के लिए उतराखंड राज्य आंदोलनकारियों का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास पर प्रदर्शन

5 सूत्री मांगों के लिए उतराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास पर भारी प्रदर्शन किया। Demonstration of Uttarakhand state agitators at the residence of Chief Minister Trivendra Singh Rawat for 5-point demands. 

१:–मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को सजा हो

२:–राज्य आंदोलनकारियों को 10% आरक्षण।

३–सभी आंदोलनकारियों को एक समान पेंशन।

४:–राज्य आंदोलनकारियों के परिजनों को उपनल के माध्यम से नौकरी।

५—स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भांति राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों को सम्मान।

अपनी उपरोक्त पांच मांगों के समर्थन में राजधानी देहरादून में शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास पर राज्य आंदोलनकारियों ने जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री से मुलाकात न होने के कारण राज्य आंदोलनकारियों ने जबर्दस्त नाराज़गी व्यक्त की। इसके बाद पुलिस और अनेक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राज्य आंदोलनकारियों को शांत कराने की कोशिश की।

      राज्य आंदोलनकारियों ने बताया कि बीते तीन दिनों से मुख्यमंत्री से मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास के बाहर बैठे हैं, लेकिन त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात नहीं होने दी जारही। आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र की बेरूखी पर सवाल खड़े किए और गहरी नाराज़गी व्यक्त की। राज्य आंदोलनकारियों ने बताया कि वे 5 सूत्रीय मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी 5 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं हो जाती संघर्ष जारी रहेगा।

1: – Those guilty of Muzaffarnagar scandal should be punished

2: – 10% reservation for state agitators.

3 – Equal pension to all agitators.

४: – Employees of state agitators through Upanal.

5 — Respect for dependents of state agitators like freedom fighters.