ब्रह्मोस से भी घातक,9200 KMPH स्पीड, 8000 किमी रेंज… रडार भी खाएंगे मात, भारत करने जा रहा K-6 मिसाइल का ट्रायल
बेंगलुरु 30 जून । भारत अपने K-6 हाइपरसोनिक मिसाइल का समुद्री परीक्षण करने के लिए तैयार है. इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया जा रहा है, जिसे भारत की आगामी S-5 क्लास की न्यूक्लियर सबमरीन (परमाणु पनडुब्बी) में तैनात किया जा सकता है.
इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल K-6 की स्पीड और रेंज ब्रह्मोस मिसाइल से बेहतर होगी. यह मिसाइल भारत को पाकिस्तान और चीन जैसे दुश्मन देशों के खिलाफ ज्यादा प्रभावी ढंग से प्रतिरोध करने में मदद करेगी.
हैदराबाद स्थित डीआरडीओ की एडवांस नेवल सिस्टम्स लेबोरेटरी में विकसित की जा रही K-6 भारत की सबसे उन्नत और घातक मिसाइलों में से एक है.
न्यूक्लियर सबमरीन से लॉन्च की जाने वाली यह हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल भारत को दुनिया के सबसे सक्षम देशों की सूची में ला खड़ा करेगी. S-5 क्लास की न्यूक्लियर सबमरीन जिनसे K-6 को लॉन्च किया जाएगा, मौजूदा अरिहंत क्लास की सबमरीन से बड़ी और अधिक शक्तिशाली होंगी. इन्हें भारी वारहेड और मिसाइलें कैरी करने के लिए डेवलप किया जा रहा है.
K-6 की स्पीड 9200 KM प्रति घंटे की होगी
आगामी समुद्री परीक्षणों के साथ, K-6 मिसाइल हाइपरसोनिक स्पीड तक पहुंचने में सक्षम होगी. हाइपरसोनिक का मतलब मैक 7.5 (ध्वनि की गति से साढ़े सात गुना ज्यादा) या 9,200 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से होता है.
इस मिसाइल का ऑपरेशनल रेंज 8,000 किलोमीटर है, जिसका अर्थ है कि यह कुछ ही मिनटों में दुश्मन के इलाके में गहराई तक हमला कर सकती है.
हाइपरसोनिक स्पीड के कारण यह मिसाइल अधिकांश एंटी-मिसाइल डिफेंस सिस्टम्स को चकमा दे सकती है, जिससे दुश्मनों को प्रतिक्रिया करने का समय ही नहीं मिलता.
MIRV तकनीक से लैस होगी K-6 मिसाइल
K-6 मिसाइल में मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टार्गेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) तकनीक है. इससे एक ही मिसाइल कई टारगेट पर सटीकता से हमला कर सकेगी, जिससे अटैक और डिफेंस दोनों ही तरह के अभियानों में इसकी प्रभावशीलता बढ़ेगी.
यह मिसाइल न्यूक्लियर और ट्रेडिशनल दोनों प्रकार के वारहेड कैरी कर सकती है जिनका उपयोग विभिन्न युद्ध परिदृश्यों में किया जा सकता है. K-6, भारत के पास उपलब्ध सबमरीन से लॉन्च किए जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों या एसएलबीएम जैसे K-4 (3,500 किलोमीटर की रेंज) और K-5 (6,000 किलोमीटर तक) का अपग्रेडेड वर्जन है.
चुनिंदा देशों के क्लब में शामिल होगा भारत
इसकी गति और विनाशकारी क्षमता दोनों ब्रह्मोस मिसाइल से अधिक होगी. K-6 मिसाइल की लंबाई 12 मीटर से अधिक और व्यास 2 मीटर से अधिक होगा. केवल कुछ चुनिंदा देशों के पास एडवांस हाइपरसोनिक और MIRV-इक्विप्ड मिसाइल सिस्टम हैं या वे इन्हें विकसित कर रहे हैं. ये देश हैं संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम और भारत K-6 मिसाइल के सफल समुद्री परीक्षण के साथ उनमें से एक होने जा रहा है।
रियाद से सैंकड़ों किलोमीटर दूर,दक्षिणी सऊदी अरब के तुवाईक पर्वतमाला पर एक टीम वर्षों से खुदाई कर रही थी। कई लोग इस इलाके को सूखा,बेजान और बेकार मानते थे मगर पुरातत्वविद जानते थे कि रेत की सबसे गहरी परत में ही इतिहास के सबसे पवित्र चिन्ह मिलते हैं।
और फिर एक दिन चट्टानों के बीच छुपा मिला एक रॉक-कट मंदिर,जो हज़ारों साल पहले बने मानव आस्था के नक्शे की गवाही दे रहा था।यह मंदिर एक ही पर्वत शिला को काट कर बनाया गया था,जैसे भारत मे कैलाश मन्दिर।इस मन्दिर में प्राचीन अरब देवियों अल-लात,मनात और उज्ज़ा की पूजा के प्रमाण मिले है।
यह मंदिर बनवाया था एक 8000 वर्ष पुरानी सभ्यता ने,जो इस्लाम के उदय से पहले यहां निवास करती थी
मंदिर में देवियों के अलावा वेदियों के प्रमाण भी मिले है जिन पर बलि दी जाती,धूप और तेल चढ़ाया जाता,और पवित्र पत्थरों को ईश्वर का प्रतीक माना जाता।
यह धार्मिक परंपरा इस्लाम के आने से बहुत पहले अरब की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा थी और इस बात का प्रमाण भी है कि मूर्ति पूजा सिर्फ भारत की परंपरा नहीं थी,वह पूरे प्राचीन विश्व में अनेक रूपों में मौजूद थी। लेकिन असली चौंकाने वाला तथ्य ये था कि इस सभ्यता ने इस रेगिस्तानी इलाके में वर्षाजल के संरक्षण के प्रमाण मिले है।
8000 वर्ष पुरानी उस सभ्यता ने रेगिस्तान की छाती पर नहरें,टंकियां और सैकड़ों जलगड्ढे खुदवाए गए थे।जी हाँ,आठ हज़ार साल पहले के लोग जल प्रबंधन और कृषि विज्ञान के उन्नत प्रयोग कर रहे थे।यह सिर्फ एक धार्मिक नगर नहीं था यह एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समृद्ध समाज था। जय श्री राम जी की जय। जय श्रीमन् नारायण जी की सरकार।
वीडियो में देखा कि बंगाल की ममता सरकार को भंग कराने के लिए एक व्यक्ति मोदी के विरोध कपड़े उतार रहा है। भाई ममता सरकार मोदी ने नहीं, बंगाल की जनता ने बनाई है। इसलिए ममता सरकार को भंग कराने के लिए मोदी के विरोध कपड़े फाड़ना भी परोक्ष रूप से ममता का ही समर्थन होता है। ममता सरकार बनाओ तुम और भंग मोदी करे ऐसा अपयश मोदी क्यों लें?
समाधान यही है कि तुम वहां मोदी सरकार बनाओ।
ममता सरकार के दुर्दांत क्रूरतम शाशन का दुख: मोदी को सभी बंगालियों और हिन्दूओं से अधिक है। लेकिन मोदी भविष्य दृष्टा हैं कानून भी जानते हैं, हम भूल जाते हैं। आरजीकर मेडिकल कालेज की डाक्टर सोमिता का बलात्कार और हत्या कितने लोगों ने याद रखी है? उसके हत्यारे और बलात्कारी सरकारी व्यवस्था में बिरयानी छक रहे हैं।
मुर्सिदाबाद हिन्दू नरसंहार बंगाल के लोग ही भूल कर आने वाले समय में सैक्यूलर हिन्दू मोदी के विरोध में होंगे।
मोदी जानते हैं कि बंगाल में राष्ट्रपति शासन की प्रतीक्षा बंगाल की वामपंथी और कांग्रेस गठबंधन कर रहा है ममता हटे तो वामपंथी कांग्रेस गठबंधन मजबूती से बंगाल में सरकार बना देगा यही तो कांग्रेस वामपंथी मुस्लिम गठबंधन चाहता है।
ममता इस गठबंधन के विरुद्ध बांग्लादेशी वोटरों के बूते चट्टान की तरह खड़ी है अब भारतीय जनता पार्टी तो बंगाल में है नहीं आ भी नहीं रही है, वामपंथी कांग्रेस और मुसलमान मिलकर भारतीय जनता पार्टी के विरोध करेंगे और ममता तो भारतीय जनता पार्टी की विरोधी है ही।
ममता सरकार को भंग कर देंगे तो कितने समय तक राष्ट्रपति शासन रह सकता है अधिकतम 6 माह!, नियमानुसार छ माह के बाद चुनाव कराने ही होंगे, अब राष्ट्रपति शासन में कांग्रेस और वामपंथी तो जेल जाएंगे नहीं, जेल जाएंगे ममता सरकार के मंत्री और ममता तो फिर सहानुभूति लहर में ममता सरकार का दुबारा बनाना भी सुनिश्चित है। चुनाव से पहले मोदी जनता की चुनी हुई सरकार को भंग करके राष्ट्रपति शासन का अपयश अपने माथे पर क्यों लें? सारा दरबारी मीडिया तुरन्त मोदी को तानाशाह बता देगा।
अब विकल्प यही है कि बंगाल के सभी हिंदू एक होकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनायें तब जाकर के बंगाल की समस्या का समाधान है। ऐसा बंगाल के ऐसा बंगाल के सेकुलर हिंदू कर नहीं रहे हैं। इसीलिए बंटे हैं तो कटते रहना ही नियति है।✍️हरीश मैखुरी
🙏जय बद्री विशाल शं शनिश्चराय नमः🙏🏻
*पुण्य लाभ के लिए इस पंचांग को औरों को भी अवश्य भेजिए* 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक – 05 जुलाई 2025*
🌤️ *दिन – शनिवार*
🌤️ *विक्रत संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)*
🌤️ *शक संवत -1947*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु – वर्षा ॠतु*
🌤️ *मास – आषाढ*
🌤️ *पक्ष – शुक्ल*
🌤️ *तिथि – दशमी शाम 06:58 तक तत्पश्चात एकादशी*
🌤️ *नक्षत्र – स्वाती शाम 07:51 तक तत्पश्चात विशाखा*
🌤️ *योग – सिद्ध रात्रि 08:36 तक तत्पश्चात साध्य*
🌤️ *राहुकाल – सुबह 09:23 से सुबह 11:03 तक*
🌤️ *सूर्योदय – 06:03*
🌤️ *सूर्यास्त – 07:23*
👉 *दिशाशूल – पूर्व दिशा मे*
🚩 *व्रत पर्व विवरण – भडली नवमी*
💥 *विशेष – ब्रह्म पुराण’ के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- ‘मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।’ (ब्रह्म पुराण’)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷
➡️ *05 जुलाई 2025 शनिवार को शाम 06:58 से 06 जुलाई, रविवार को रात्रि 09:14 तक एकादशी है।*
💥 *विशेष – 06 जुलाई, रविवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखे।*
🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें 👉🏻 …….विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *चतुर्मास में विद्यार्थियों के लिए उपहार* 🌷
➡️ *06 जुलाई 2025 रविवार से चातुर्मास प्रारंभ।*
👉🏻 *चतुर्मास में विद्यार्थी जहाँ भी हैं, अनुष्ठान चालू करें | बाल संस्कारवाले भी लग जायें | रोज सारस्वत्य मंत्र का १७० माला जप करें, मौन रहें, ध्यान करें, अकेले में श्वासोच्छवास गिनें….. तो उन बच्चों को प्रमाणपत्र लेकर नौकरी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, नौकरी तो उनके चरणों की दासी बन जायेगी और सफलता उनके चरण चूमने का इन्तजार करेगी | लेकिन मेरे बच्चे, नहीं रहते कच्चे ! वे सफलता के गुलाम नहीं रहते, वे तो भगवान और सद्गुरु के प्यारे रहते हैं |*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *चतुर्मास* 🌷
👏🏻 *चतुर्मास की बड़ी भारी महिमा है, इन बातों को जानकर इस अमृतकाल का लाभ उठाइये।*
👉🏻 *१] सद्धर्म, सत्संग-श्रवण, सत्पुरुषों की सेवा, संतो के दर्शन, भगवान का पूजन आदि सत्कर्मों में संलग्न रहना और सुपात्र हेतु दान देने में अनुराग होना – ये सब बातें चतुर्मास में अत्यंत कल्याणकारी बतायी गयी हैं |*
👉🏻 *२] इन दिनों भूमि पर (चटाई, कम्बल, चादर आदि बिछाकर) शयन, ब्रह्मचर्य-पालन, उपवास, मौन, ध्यान, जप, दान-पुण्य आदि विशेष लाभप्रद होते हैं |*
👉🏻 *३] जल में आँवला मिलाकर स्नान करने से पुरुष तेजवान होता है और नित्य महान पुण्य प्राप्त होता है |*
👉🏻 *४] चतुर्मास में ताँबे के पात्र में भोजन विशेष रूप से त्याज्य है | इन दिनों धातु के पात्रों का त्याग कर पलाश के पत्तों पर भोजन करनेवाला ब्रह्मभाव को प्राप्त होता है, ऐसा शास्त्र में कहा गया है |*
👉🏻 *५] इन दिनों में परनिंदा का विशेष रूप से त्याग करें |*
👉🏻 *६] चतुर्मास में शादी-विवाह और सकाम यज्ञ नहीं होते | ये चार मास साधन-भजन करने के हैं |*
👉🏻 *७] पद्म पुराण में आता है कि जो व्यक्ति भगवान के शयन करने पर विशेषत: उनके नाम का कीर्तन और जप करता है, उसे कोटि गुना फल मिलता है |*
👉🏻 *८] चतुर्मास में भगवान विष्णु के सामने खड़े होकर ‘पुरुष सूक्त’ का पाठ करने से बुद्धिशक्ति बढ़ती है |*
🌞 *~ वैदिक पंचाग ~* 🌞
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन आपके अधिकांश कार्य निर्विघ्न पूरे होंगे, जिससे आप खुश रहेंगे। नौकरी- व्यवसायिक स्थल पर परिस्थिति आपके अनुकूल रहेगी सोचे समझे कार्य में सफलता मिलेगी। बुजुर्गों और उच्च पदाधिकारियों की कृपादृष्टि रहने के कारण आप मानसिक रूप से किसी भी प्रकार के बोझ से मुक्त होंगे। गृहस्थ जीवन में आनंद रहेगा। धन प्राप्ति और पदोन्नति का योग है। संध्या का समय तनाव और थकान वाला रहेगा मनोरंजन के साधन तलाशेंगे। आज भावनाओ में बहकर किसी से भी मन की बात ना बताये अन्यथा आगे के लिये परेशानी खड़ी हो सकती है।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
दिन का आरंभ चिंता और उद्वेग के साथ होगा। साथ-साथ स्वास्थ्य की शिकायत भी रहेगी सर अथवा बदन दर्द से शुरुआत होकर पूरे शरीर को शिथिल करेगी। नए कार्य शुरू करने के लिए दिन अच्छा नहीं है। आकस्मिक धन खर्च होगा। अत्यधिक कामुकता आपके मानभंग का कारण न बने इसका ध्यान रखें। छोटी मोटी यात्रा- प्रवास के योग है लेकिन इसमें कठिनाई आएगी। आज किसी के बहकावे में ना आये अपना विवेक लगाए। घरेलू वातावरण आपकी आशा के विपरीत रहेगा।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आप गृहस्थ जीवन और दांपत्यजीवन में सुख- शांति का अनुभव करेंगे। पारिवारिक सदस्यों और निकटस्थ दोस्तों के साथ उत्तम स्थान की यात्रा स्वादिष्ट भोजन करने का अवसर मिलेगा। एकाध छोटे से प्रवास का आयोजन भी होने की संभावना है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। नये पुराने कार्य से धन लाभ होगा। दूर बसने वाले स्नेहीजनों का समाचार आपको खुश करेगा। भागीदारी में लाभ तथा सार्वजनिक जीवन में आपको मान- सम्मान की प्राप्ति होगी। सेहत मध्यान के आस पास नरम हो सकती है।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आजके दिन आपको जिद्दी व्यवहार छोड़कर समाधानपूर्ण व्यवहार रखने की जरूरत है। आज आप जिस भी बात को पकड़ लेंगे उसे मनवाकर ही छोड़ेंगे चाहे उससे घर अथवा बाहर वालो को समस्या ही क्यों ना हो साथ मे आपकी अनियंत्रित वाणी किसी से भी मनमुटाव करा सकती है। कार्य क्षेत्र पर दुविधा में फंसा मन आपको कोई ठोस निर्णय पर नहीं आने देगा। जिसके परिणाम स्वरूप लाभ होते होते हाथ से निकल सकता है। महत्त्वपूर्ण निर्णय आज न ले। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिये बेहतर रहने वाला है आज सामाजिक क्षेत्र हो अथवा नौकरी- धंधा या अन्य क्षेत्रों में आज के दिन से कुछ न कुछ लाभ अवश्य उठाएंगे, मित्रों, सगे- सम्बंधियों के साथ किसी मनोहर स्थान पर जाने से मानसिक तनाव में कमी आएगी। किसी परिचित के मागंलिक प्रसंगों में उपस्थित हो सकते है। स्त्री मित्रों तथा पत्नी और पुत्र से लाभ अथवा शुभ समाचार प्राप्त होगा। विवाहोत्सुक युवक- युवतियों की वैवाहिक समस्या कुछ हद तक हल होगी। सेहत का ख्याल रखे चोटादि से कष्ट होने के योग भी है। धन लाभ आशाजनक हो जाएगा।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का आधा भाग दिन आपके लिए थोड़ा कष्टदायक रहेगा पूर्व में बरती लापरवाही अथवा वाहन चलाने में असावधानी के चलते शारीरिक कष्ट हो सकता है। बार बार प्रयास करने के बाद भी कार्य न बनने के कारण मानसिक रूप से भी आप परेशान रहेंगे। क्रोध पर अंकुश रखना पड़ेगा। अधिक खर्च होने से पैसे की तंगी रहेगी।दोपहर के बाद स्थित में काफी बदलाव आएगा धन की आमद किसी न किसी रूप में होगी लेकिन शारीरिक-पारिवारिक समस्या के चलते आज प्रसन्नता के अवसर मुश्किल से ही मिलेंगे।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आजके दिन आप तन-मन से खुश और प्रफुल्लित रहेंगे। कुटुंबीजनों और मित्रों के साथ उत्तम भोजन प्रवास या मिलन- मुलाकात का अवसर आएगा। जीवनसाथी के साथ गाढ़ी आत्मीयता रहने से भविष्य की चिंता नही करेंगे। कार्य क्षेत्र पर दिन के आरंभ से मध्याह्न तक मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी इसके बदले संध्या के आसपास आशानुकूल आर्थिक लाभ होगा। किसी शुभ कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये बाहर जाना पड़ सकता है। मित्र परिचितों से आनंददायक समाचार प्राप्त होगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज दिन के आरम्भ से ही नकारात्मक विचार मन पर हावी न हो जाएं इसका ख्याल रखने की आवश्यकता है।मानसिक अस्वस्थता आपको परेशान करेंगे। स्वास्थ्य के सम्बंध में भी कुछ न कुछ शिकायत रहेगी। नौकरी में उच्च अधिकारियों के साथ सावधानीपूर्वक कार्य करें अन्यथा भविष्य में मिलने वाले लाभों से वंचित भी रह सकते है। संतानों की समस्याएँ आपको चिंतित करेंगे। प्रतिस्पर्धी अपनी चाल में सफल होंगे। आज महत्त्वपूर्ण निर्णय न ले। धन की आमद और खर्च बराबर रहेंगे।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज कोई भी अविचारी कदम उठाने से बचे। हालांकि आज जिस भी कार्य को करेंगे देर-अबेर उसमें सफलता तो आपको मिलेगी ही। प्रतिस्पर्धियों को भी आप परास्त कर सकेंगे। भाई बंधुओं और पड़ोसियों के साथ खूब अच्छे सम्बंध रहेंगे लेकिन ज्यादा स्नेह भी आज कलह का कारण बन सकता है इसका ध्यान रखें। कार्य क्षेत्र से आर्थिक लाभ भी होंगे। परिवार जनों का सहयोग कम मिलेगा लेकिन आज सार्वजनिक मान-सम्मान मिलेगा। चित्त में प्रसन्नता रहेगी। सेहत में थोडी नरमी रहने पर भी परवाह नही करेंगे।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपके कुछ दिनों से रुके अधूरे कार्य पूरे होंगे तथा कार्य में सफलता और यश की प्राप्ति होगी। घर में शांति और आनंद का वातावरण आपके मन को प्रसन्न रखेगा। मित्र रिश्तेदारों से भी आज मधुर संबंध रहेंगे। स्वास्थ्य बना रहेगा। कार्य व्यवसाय में आपकी युक्ति काम आएगी। आर्थिक लाभ आशा से कम लेकिन अवश्य होगा। ऑफिस में संघर्ष या मनमुटाव के अवसर आ सकते हैं। इससे सावधान रहना आवश्यक है। कही सुनी बातो पर यकीन ना करें।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आप सांसारिक विषय में कम रुचि रखकर आध्यात्मिकता की तरफ मुड़ेंगे। गूढ़ रहस्यमय विद्याओं की तरफ विशेष आकर्षण रहेगा। गहरे चिंतन- मनन आपको अलौकिक अनुभूति कराएंगे। लेकिन आज आपके अंदर अहम भावना भी रहेगी किसी की मामूली बात को भी सहन नही कर पाएंगे। आज वाणी पर संयम रखने से बहुत-सी गलतफहमियों से बच सकेंगे। कार्य क्षेत्र अथवा अन्य साधनों से अचानक धन लाभ होगा। नए कार्यों का प्रारंभ आज न करें। सेहत उत्तम रहेगी।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आप कुछ नया करने का प्रयास करेंगे लेकिन कार्य के आरंभ में ही नकारात्मक विचार हताशा पैदा करेंगे। धन लाभ बहुत कम होगा। प्रातः से मध्याह्न तक शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थता अनुभव करेंगे। माता- पिता के साथ मतभेद होगा अथवा उनका स्वास्थ्य खराब होगा। जमीन, मकान तथा वाहन आदि दस्तावेज करने में सावधानी रखें धोखा होने की संभावना है। जलाशय अथवा ऊंचाई वाले स्थानों पर जाने से बचें। भावनात्मकता के प्रवाह में न बहें ।
〰️〰️🙏राधे राधे🙏〰️〰️
🙏🏻🙏🏻💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻🙏🏻
लखनऊ में दवाखाना चलाने वाला हकीम सलाउद्दीन, जिसके यहाँ.. 300 बंदूके, माउसर, कट्टे, पिस्टल और 20 बोरे [50000] कारतूस बरामद हुए हैं।.. और साथ ही बगल के बंद पड़े सिनेमाघर में हथियार बनाने की फैक्ट्री चला भी रहा है।…
आखिर देश के अंदर ऐसे हथियार किसको मारने के लिए बन रहे हैं?…ऐसे लोग देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा तो हैं ही, साथ ही कहीं न कहीं देश में गृहयुद्ध की तैयारी के संकेत भी दिख रहे हैं।.. और जिनकी सरपरस्ती में ये काम हो रहा है, वो भी किसी अजमल कसाब से कम नहीं हैं।
https://www.facebook.com/share/r/1AwGVZtjxX/
उत्तरप्रदेश में जातीय कार्ड खेलने वाले कंस वंशीय परिवार और उसके दुर्दांत फालोअरों की इतने जघन्य अपराध पर चुप्पी भी संदिग्ध है।