माननीय मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami को उत्तराखंड की सेवा में सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के मार्गदर्शन में यह कार्यकाल केवल समय की एक अवधि नहीं, बल्कि उत्तराखंड के नव निर्माण, नीतिगत दृढ़ता और विकासशील विजन का प्रतीक बन चुका है। इन वर्षों में BJP Uttarakhand सरकार ने जिस प्रतिबद्धता, संवेदनशीलता और नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया, उसने उत्तराखंड की राजनीति और प्रशासन को नई दिशा दी है।
भू-कानून पर लिया गया ऐतिहासिक निर्णय राज्य की सांस्कृतिक अस्मिता, पर्यावरणीय संतुलन और स्थानीय हितों की रक्षा के प्रति आपकी सोच को दर्शाता है। नकल विरोधी कानून लागू कर युवाओं का विश्वास बहाल किया और परीक्षा व्यवस्था की गरिमा को पुनर्स्थापित किया है। भ्रष्टाचार पर सख्ती ने व्यवस्था में पारदर्शिता और योग्यता को सर्वोच्च प्राथमिकता दिलाई।
महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु 33% आरक्षण, सुरक्षा एवं स्वरोजगार के ठोस उपायों ने राज्य की बेटियों को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर किया है। चारधाम यात्रा के तकनीकी और आधुनिक प्रबंधन, केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों ने न केवल आस्था को, बल्कि पर्यटन को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना जिसने समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने का ऐतिहासिक कदम उठाया। यह निर्णय भाजपा की वैचारिक प्रतिबद्धता और संवैधानिक दृष्टिकोण का प्रमाण है। युवाओं को स्टार्टअप, नवाचार और तकनीकी शिक्षा के अवसर प्रदान कर आपने उत्तराखंड की युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर भविष्य की ओर प्रेरित किया। वहीं, सड़कों और पुलों के तेजी से विकास ने दूरस्थ क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ा और राज्य की आर्थिक गति को बल प्रदान किया।
मुख्यमंत्री जी आपका कुल चार वर्ष का कार्यकाल उत्तराखंड की पहचान, सुरक्षा और समृद्धि का प्रतीक बन चुका है।
1-सख़्त नक़ल विरोधी क़ानून
2-दंगारोधी कानून
3-भू-क़ानून लागू
4 -आपदा प्रबंधन में काफी सुधार
5 -समान नागरिक संहिता
6 -सख़्त धर्मांतरण कानून
7 -सरकारी जमीनो को अतिक्रमण से मुक्त कराना
8 -कनेक्टिविटी मे आगे बढ़ता उत्तराखण्ड
9 -सीएम हेल्पलाइन से लोगों की मदद
10 -मगरमच्छ जैसे भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे गए
11 -23000 से अधिक को सरकारी नौकरी
12 -महिलाओं को 30% क्षैतिज आरक्षण
13. मुख्यमंत्री जी का सबके साथ एक जैसा सरल व्यवहार
14. पक्ष विपक्ष सबको साथ लेकर चलना..
15. मुख्यमंत्री के इन चार सालों में कभी चेहरे पर गुस्सा देखा नहीं, कठिन परिस्थिति में भी चेहरे पर मुस्कान, और धैर्य पूर्वक, गंभीरता से हर चुनौती का सामना करना
16- हमेशा पॉजिटिव सोच, आपदाओं को रोक नहीं जा सकता, लेकिन इन सालों में मुख्यमंत्री की सतर्कता के वजह से जान माल का कम नुकसान हुआ…
17-राज्य का जरूरतमंद व्यक्ति मुख्यमंत्री जनता दरबार से खाली हाथ नहीं गया.
18-बेलगाम नौकरशाही की कार्यप्रणाली को पटरी पर लाये.. बाकियो पर काम जारी है
19- संगठन और सरकार में बेहतर तालमेल बनाकर रखा…
20-भाजपा के सभी विधायक मुख्यमंत्री के व्यवहार से, कार्य कुशलता से, क्षेत्र में होने वाले कार्य से आज तक खुश हैं। और आए दिन मुख्यमंत्री से मिलकर क्षेत्र के विकास की फाइल साइन करा कर ले जाते हैं।
21 -राज्य के मंत्री भी मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली से सदैव खुश रहे… आदि आदि
हां राज्य के कुछ मंत्रियों के कामकाज अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा।
मुख्यमंत्री को हर मोर्चे पर ग्राउंड जीरो पर देखा , लेकिन राज्य के अनेक मंत्रियों ने जनता को निराश किया..अनेक विधायक मंत्री बनने के चक्कर में लगे रहे।