क्रैश हुआ एयरफोर्स का यूएवी

शुक्रवार देर रात हिरणगर तहसील के चान अरोरीयन के नदोली गांव में भारतीय वायु सेना के मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) के बचे हुए अवशेष जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में पाए गए। इस हादसे में किसी के हताहत होने या चोट लगने की सूचना नहीं मिली है। राजबाग पुलिस स्टेशन के एक दल और वायु सेना कर्मियों की एक टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंची और यूएवी के अवशेषों को जब्त कर लिया, जिसमें दुर्घटना के बाद आग लग गई थी। इस बीच, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जांच के बाद ही यह सामने आ पाएगा कि यूएवी कैसे क्रैश हुआ।