कांग्रेस का अस्तित्व संकट में नहीं, अपितु चुनौती बहुतः हरीश रावत

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को यहां काठगोदाम सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। रावत ने कहा है कि कांग्रेस के अस्तित्व पर कोई संकट नहीं है, अलबत्ता उन्होंने कहा कि पार्टी के सामने चुनौतियां बहुत ज्यादा हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश के पार्टी के समक्ष भारी संकट और खुद को न बदल पाने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि पार्टी के सामने चुनौतियां बहुत हैं, इससे निपटने के लिए नेताओं को सामुहिक प्रयास करने होंगे। लेकिन उन्होंने पार्टी के समक्ष संकट की बात को नकार दिया।

       रावत ने कहा कि मोदी देश को कांग्रेस मुक्त ही नहीं, विपक्ष मुक्त करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पहले विधायक खरीदने वाली भाजपा अब पूरी पार्टियों को खरीदने में तुली है। राज्य में किसानों की आत्महत्याओं के सवाल पर रावत ने भाजपा सरकार पर जमकर हमले बोले। कहा कि सरकार को किसानों के कर्ज माफ करने चाहिए। सरकारी बैंक गलत तरीके से किसानों से वसूली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम का यह बयान कि आत्महत्या करने वाले किसानों ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा इसलिए इसे कर्ज के चलते आत्महत्या नहीं कह सकते, बहुत शर्मसार करने वाला है। यह सरासर किसानों का अपमान है।