तीन वर्ष से बिना अनुमति के UKSSSC परीक्षायें करवा रही कम्पनी होगी ब्लैकलिस्ट

UKSSSC Paper Leak मामले में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भी अब सवालों के घेरे में आ गया है!!! सामने आ रहा है कि तीन साल से बिना अनुमति के आरएमएस कंपनी परीक्षाएं करा रही थी। अब आरएमएस कंपनी ब्लैक listed.. (काली सूची में डाला जाएगा नाम) मुख्यमंत्री श्री पुष्करसिंह धामी की जीरो टालरेंस नीति के कारण अब सारे गौरख धंधे बाजों पर विधि सम्मत शिकंजा कसा जा रहा है बतादें कि अब तक अभिरक्षा में लिए गये 33 आरोपियों में से 21 पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है।

वहीं वन दरोगा की ऑनलाइन परीक्षा को लेकर भी आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्न उठ रहे हैं। एसटीएफ बड़ा अनावरण कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उस कंपनी से ऑनलाइन परीक्षा करवाई जो मध्यप्रदेश के व्यापम की ब्लैक लिस्टेड कंपनी थी। इस आयोग की घोर लापरवाही बताई जा रही है।UKSSSC Paper Leak Case में एसटीएफ ने परीक्षा कराने वाली ब्लैकलिस्टेड कंपनी एऩएसईआईटी के बारे में बताया कि एनएसईआईटी कंपनी ने मध्य प्रदेश में नर्सिंग, कृषि विस्तार अधिकारी और सहायक संप्रेक्षक ग्रूप दो सहित 10 परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित किया था। ये सभी परीक्षाएं जनवरी 2021 से फरवरी 2021 बीच कराई गई। लेकिन इन परीक्षाओं को लेकर मध्य प्रदेश में कई सवाल खड़े हुए। जिसमें मध्य प्रदेश सरकार ने जांच करवाई तो नर्सिंग, कृषि विस्तार अधिकारी और सहायक संप्रेक्षक ग्रूप दो की परीक्षाओं में धांधली सामने आई। जिसके बाद मध्यप्रदेश सरकार ने कंपनी को अपने यहां ब्लैक लिस्ट कर दिया।