मुख्यमंत्री के कमाण्डो प्रमोद रावत ने खुद को गोली मारी

मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात कमांडो ने की आत्महत्या

छुट्टी ना मिलना भी बताया जा रहा एक कारण

पौड़ी के रहने वाले कमांडो ने आज आत्महत्या कर ली

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कि सिक्योरिटी में तैनात था कमांडो

देहरादून सीएम सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल प्रमोद रावत ने बैरक में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या। 

सीएम आवास से राजभवन के बीच बने बैरक में रहता था मृतक

बड़े अधिकारी पंहुचे घटना स्थल पर। सभी दृष्टिकोण से बारीकी से की जा रही छानबीन। 

अधिकारियों का कहना है अभी जांच जारी है, छुट्टी न मिलना नही है कारण। 

मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात कमांडो ने की आत्महत्या। 

पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक की कफोलस्यूं पट्टी के अगरोड़ा गाँव के कमांडो प्रमोद रावत ने सीएम आवास परिसर में आत्महत्या कर ली है!प्रमोद रावत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सिक्योरिटी में तैनात थे।जानकारी प्राप्त हुयी है कि कमांडो,परिवार में भागवत होने के कारण लगातार छुट्टी माँग रहा था और छुट्टी न मिलने से बेहद गुस्से में था,लेकिन ये ही आत्महत्या का कारण हो यह सम्भव नहीं लगता।देहरादून के एसएसपी दिलीप सिंह कुँवर और एडीजे अभिनव कुमार मौके पर पहुँचे हुये हैं और हत्या के कारणों को जानने का प्रयास कर रहे हैं।प्रमोद अपने परिवार का इकलौता बेटा था और अपने पीछे पत्नी,एक बेटा और बूढ़े माँ-बाप छोड़ गया है।परिचितों के अनुसार प्रमोद बहुत संस्कारी और सौम्य लड़का था, ऐसे में उसके द्वारा आत्महत्या करने से सभी सकते में हैं।