मुख्यमंत्री ने कहा टीकाकरण में तेजी लाना है उद्देश्य, मुख्यमंत्री ने श्यामाप्रसाद मुखर्जी के त्याग और बलिदान को किया नमन, 1 सितंबर से पिथौरागढ़ की नैनी सैनी हवाई पट्टी पर नियमित हवाई सेवा का होगा संचालन -अनिल बलूनी, कर्णप्रयाग पुलिस ने हरियाणा से दबोचा एक लाख हैक करने वाले हैकर को

निरंकारी भवन जम्बो साइट 3 में  मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने 18 से 45 वर्ष  वैक्सीनेशन कार्यक्रम का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम टीकाकरण कार्यक्रम में और तेजी लाने की कोशिश कर रहे हैं। जिससे उत्तराखंड में टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। टीकाकरण स्थल पर डॉ रागिनी पुरोहित ने बताया कि नेशनल हेल्थ मिशन के तहत डॉक्टर्स की टीम द्वारा सुनियोजित रूप से टीकारण कार्य सम्पन किया जा रहा है। निरंकारी मंडल देहरादून भी टीकाकरण स्थल पर सहयोग कर रहा है। 

फेसबुक आईडी हैक कर एक लाख रुपये की ठगी करने वाले को कर्णप्रयाग पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार , न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल ।

*आगामी 1 सितंबर से पिथौरागढ़ की नैनी सैनी हवाई पट्टी पर नियमित हवाई सेवा का होगा संचालन –अनिल बलूनी*

*कुमाऊँ क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे की दिशा में बढ़ा काम*

*गौचर, चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर भी हवाई सेवा का खाका तैयार*

*उत्तराखंड की हवाई सेवाओं के संबंध में हर 15 दिन में केंद्रीय उड्डयन मंत्री से होगी चर्चा*

*राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री श्री बिशन सिंह चुफाल ने की केंद्रीय उड्डयन मंत्री से भेंट*

नई दिल्ली, 23 जून। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी एवं उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री श्री बिशन सिंह चुफाल केंद्रीय उड्डयन मंत्री श्री हरदीप पुरी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने उत्तराखंड की हवाई सेवाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। केंद्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया कि आगामी 1 सितंबर से पिथौरागढ़ हवाई पट्टी पर नियमित उड़ान संचालित की जाएगी। एक 20 सीटर विमान की नियमित सेवा उक्त तिथि से प्रारंभ हो जाएगी साथ ही चिनियालीसौड उत्तरकाशी और गौचर चमोली हवाई पट्टियों पर हवाई सेवाओं के लिए मंत्रालय होमवर्क करेगा।

सांसद बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन आधारित प्रदेश है, चार धाम दर्शन हेतु विश्व भर के श्रद्धालु यहां आते हैं इसलिए बेहतर एयर कनेक्टिविटी से जहां यात्रियों, श्रद्धालुओं को सुविधा होगी वही राज्य की आर्थिकी और पर्यटन बढ़ेगा। सांसद बलूनी ने बताया कि कुमाऊं क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की हवाई अड्डे निर्माण हेतु मंत्रालय गंभीर है इससे कुमाऊं क्षेत्र के पर्यटन में चार चांद लगेंगे।

सांसद बलूनी ने कहा कि मंत्री जी ने बहुत सकारात्मक तरीके से उत्तराखंड की हवाई सेवाओं के विषय पर सहयोगात्मक रूप दिखाया और कहा कि प्रत्येक 10-15 दिन में वे सांसद बलूनी के साथ उत्तराखंड की हवाई सेवाओं पर चर्चा करेंगे बाकी तेजी से उत्तराखंड के विषयों पर काम आगे बढ़ सके।

सांसद बलूनी ने कहा कि पंतनगर हवाई अड्डे को भी बेहतर एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने का अनुरोध माननीय मंत्री जी से किया गया है। आने वाले समय में पंतनगर हवाई अड्डा जॉली ग्रांट देहरादून की तरह नियमित सेवा प्रदाता हवाई अड्डा बनेगा।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने शहीद मेजर विवेक गुप्ता प्राथमिक विद्यालय कांवली, देहरादून में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, शिक्षाविद, चिंतक और जनसंघ के संस्थापक थे। वे मानवता के उपासक एवं सिद्धांतवादी थे। डॉ. मुखर्जी देश के प्रथम उद्योग मंत्री थे। राष्ट्रीय हितों की प्रतिबद्धता को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानने के कारण उन्होंने मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया। बहुत कम उम्र में वे कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बन गए थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ॰ मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। जम्मू कश्मीर का अलग झण्डा और अलग संविधान था। धारा-370 को समाप्त करने की उन्होंने वकालत की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवं 35A समाप्त कर उनके सपने को साकार किया। आज जम्मू और कश्मीर विकास की मुख्य धारा से जुड़े हैं।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शहीद मेजर विवेक गुप्ता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर विधायक श्री हरवंश कपूर, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री विनय गोयल, पार्षद श्रीमती अर्चना पुंडीर, श्री सुभम नेगी, श्री अमित कपूर, श्री दिनेश रावत आदि उपस्थित थे।

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है,शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज शिक्षा विभाग की बैठक ली, जिसमें 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के मूल्यांकन पर फैसला लिया गया है,आपको बता दें कि कोविड-19 के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं इस वर्ष स्थगित की गई थी,लेकिन अब किस तरीके से 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को अंक दिए जाएंगे इस पर फैसला ले लिया गया है। दसवीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को 75% अंक कक्षा 9 के परीक्षा परिणाम के आधार पर तो वहीं 25% अंक कक्षा 10 में मासिक परीक्षा या प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर दिए जाएंगे, वही 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को 10वीं की बोर्ड परीक्षा के आधार पर 50% अंक तो कक्षा ग्यारहवीं के परीक्षा परिणाम पर 40% और 12वीं के मासिक परीक्षाओं और प्री बोर्ड के आधार पर 10% अंक दिए जाएंगे। वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने जल बोर्ड परीक्षार्थियों का मूल्यांकन कर बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने के भी निर्देश दिए है।