टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के घुत्तू में भीषण वाहन दुर्घटना में राहत बचाव और उपचार हेतु मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने दिए निर्देश

टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के घुत्तू में भीषण वाहन दुर्घटना की खबर। घनसाली-घुत्तू मोटर मार्ग पर अपराह्न पौने तीन बजे एक वाहन सड़क से खाई में गिरा। 5 लोगों की मौत की सूचना। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज टिहरी जनपद के पोखर, घनसाली में हुई सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं।टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के घुत्तू में भीषण वाहन दुर्घटना में राहत बचाव और उपचार हेतु मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने दिए निर्देश ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि टिहरी जनपद के पोखर, घनसाली में वाहन के खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकाकुल परिजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें। घायलों के समुचित उपचार हेतु व्यवस्था कर दी गई है एवं मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं।: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।

इस दुर्घटना पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शोक व्यक्त किया उन्होंने कहा कि” टिहरी स्थित घुतु घनसाली मोटरमार्ग पर पिकअप वाहन खाई में गिरने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है, यह अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर पुण्यात्माओं को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय दु:ख को सहन की शक्ति प्रदान करें। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना करता हूं।ओम शांति।🙏”

लगातार हो रही दुर्घटनाओं के कारण सवाल उठता है कि क्या विभाग के लोग ईमानदारी से अपना कार्य कर रहे है??
ओर क्या सिर्फ बैठक पर बैठक करने के परिणाम निकल भी रहे है .. ये चिंताजनक है..
ओर आप या हम ..
यात्रा करते समय स्वयं भी सावधानी बरतें..
चालक को तेज वाहन चलाने से मना करे..
वाहन पर बैठते समय देख ले चालक पी कर वाहन तो नही चला रहा है..
ध्यान दे चालक को नीद की झपकी तो नही आ रही है…
ध्यान दे कम चौड़े ओर अधिक खरतनाक मोड़ पर चालक की हर गति विधि पर नज़र रखे..
याद रहे इन सड़क हादसों की वहज से एक हँसता खेलता घर उजड़ जाता है..
महकमा अपना काम करे या ना करे पर आप अपना काम जरूर करे..
कोई है जो आपका घर पर इतंज़ार कर रहा है…