शहीद दीपक नैनवाल को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

 

देहरादून – दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों के साथ 17 घण्टो तक गोलाबारी की जबाबी कार्यवाही में 10 अप्रैल को घायल हुए दीपक नैनवाल ने पुणे के अस्पताल में  40 दिन बाद उपचार के दौरान तोड़ा दम । दीपक नैनवाल राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे और सन 2001 में महार रेजीमेंट के जरिये सेना का हिस्सा बने  । शाहीद दीपक मूल रूप से उत्तराखण्ड में चमोोली  जिले कर्णप्रयाग ब्लाक के कांचुला गांव के रहने वाले थे । वर्तमान में शहीद का परिवार लम्बे समय से देहरादून हर्रावाला के सिद्दपुरम में रहता है । घटना की खबर सुनते ही क्षेत्र में मातम पसर गया कल दीपक नैनवाल का शो देहरादून लाया गया जहां आज उसकी अंत्येष्टि में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शरीक हुए और उन्होंने पुष्पचक्र बैठकर अर्पित किया हर्रावाला में उनके घर पहुंचकर सेना के जवानों ने भी अंत्येष्टि में शामिल होकर अंतिम सलामी दी तिरंगे में लपेटकर दीपक नैनवाल का अंतिम संस्कार किया गया दीपक नैनवाल की नन्हीं बेटी ने सबको रुला दिया।