चन्द्रशिला नन्दाकुण्ड पर्यटन कृषि एंव खादी विकास मेला शुरू

हरीश मैखुरी

चमोली जनपद में पोखरी तहसील के अन्तर्गत 14 जून से चन्द्रशिला नन्दाकुण्ड पर्यटन कृषि एंव खादी विकास मेला चाँदनी खाल नागनाथ पोखरी में पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर राजेन्द्र सिंह भंडारी के संरक्षण में क्षेत्रीय जनता के सहयोग से शुरू हो गया। सात दिनों तक चलने वाले इस मेले का उद्धधाटन हंस फाउंडेशन के प्रभारी श्री पदमेन्द्र सिंह बिष्ट ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पदमेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि हंस फाउंडेशन पिछले एक दशक से ज्यादा समय से उत्तराखंड में स्वास्थ्य और जीवन उपयोगी सेवाओं के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि सतपुली में हंस फाउंडेशन का चिकित्सालय गंभीर बीमारियों के क्षेत्र में भी निशुल्क इलाज मुहैया करवा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर माता मंगला और भोले जी महाराज के योगदान को जनता के बीच रखते हुए कहा कि ऐसे मनीषी युगों में धराधाम पर प्रकट होते हैं। मेला कमेटी ने सामाजिक कार्यों के लिये उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग है प्राचीन काल में जब आज के मोबाइल जैसे संसाधन नहीं थे तब लोगों का मेलों के माध्यम से ही आपस में मिलन होता था। हमारी माताओं बहनों की सम्मान की रक्षा और विकास के कार्य सदैव उनकी प्राथमिकता में रहेंगे उन्होंने कहा कि जनता का सहयोग और आशीर्वाद पहले भी मिलता रहा है आगे भी मिलता रहेगा। मेले में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों के साथ ही अनेक खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं के लिए आकर्षक इनामों की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही पर्वतीय संस्कृति को बढ़ावा देने वाले सांस्कृतिक संध्या का आयोजन और कृषि व विकास संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया है। इस अवसर भारी संख्या में स्थानीय निवासी, जिले के गणमान्य जनप्रतिनिधि और प्रेस प्रतिनिधि मौजूद रहे।