चमोली—- आगामी बजट सत्र की तैयारिओं को लेकर डी एम् ने ली बैठक , दिए आवश्यक दिशा निर्देश

संदीप 

भराडीसैंण (गैरसैंण) में आगामी 20 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलने वाले विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। भराडीसैंण में जिलाधिकारी आशीष जोशी ने जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए मौजूदा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को विधानसभा बजट सत्र के दौरान भराड़ीसैंण में की जानी वाली सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को जल्द चाक-चैबन्द करने के निर्देश दिये तथा सत्र के लिए प्रत्येक महकमे को अपनी प्रगति रिपोर्ट अपडेट रखने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समय रहते व्यवस्थाओं का प्लान सभी संबंधित विभागीय अधिकारी उपलब्ध करा दें। उन्होंने सत्र के सफल आयोजन के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारी, व्यवस्था प्रभारी, सहप्रभारी एवं ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कार्मिकों को पूरी जिम्मेदारी के साथ सौंपें गये दायित्वों का निर्वह्न करने के निर्देश दिये। कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या चूक को बर्दाश्त नही किया जायेगा। 

जिलाधिकारी ने लोनिवि, एनएच, ऊर्जा, जल संस्थान, पेयजल निगम और मेडिकल आदि प्रमुख विभागीय अधिकारियों को भराडीसैंण में व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिये है। विधानसभा भवन, सचिवालय, विधायक आवास, अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास के लिए वेड, बिस्तर, फर्नीचर व अन्य जरूरी सामग्री की सूची तैयार करने को कहा। उन्होंने गौचर, भराडीसैंण, सलियाना बैंड स्थित हैलीपैंडों में फायरब्रिगेड, सेफहाउस आदि व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने तथा आदिबद्री-गैरसैंण मोटर को ठीक करने के निर्देश एनएच लोनिवि अधिकारियों को दिये। उन्होंने बर्फवारी की संभावना को दृष्टिगत एनएच को स्नोकटर की व्यवस्था तथा लोनिवि को जेसीबी मशीन उपलब्ध रखने को कहा। सुरक्षा की दृष्टि से विधानसभा भवन सहित विभिन्न स्थानों पर लगाये जाने हेतु बैरिकेटिंग के प्वांइट भी चयनित करने के लिये पुलिस विभाग को कहा। उन्होंने सत्र के दौरान 24 घण्टे विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं विद्युत व पेयजल आपूर्ति वाधित होने पर वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनश्चित करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिये। दूर संचार विभाग को विधानसभा भवन, सचिवालय, वीआईपी आवास, मीडिया सेल आदि प्रमुख स्थलों पर वाई-फाई एवं नेटवर्क की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। 

जिलाधिकारी ने गौचर, कर्णप्रयाग, सिमली व गैरसैंण स्थित डसभी पेट्रोल पम्पों पर पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल, डीजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ-साथ डीजल व पेटोल रिजर्व में रखने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिये। इसके साथ गैस सिलेण्डर एवं खाद्यान्न आपूर्ति की भी पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। विधानसभा परिसर में सफाई व्यवस्था के लिए नगर पंचायत गैरसैंण को आवश्यक सफाई कर्मचारियों की तैनाती  करने के निर्देश दिये। सत्र के दौरान आवश्यक पुलिस बल की तैनाती, पुलिस के जवानों को ठहरने की समुचित व्यवस्था व अन्य सुरक्षा इतेजाम हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये। वाहनों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी को दिये। कहा कि कम से कम 10 बसों की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाय।  इसके साथ ही ठण्ड को देखते हुए वन निगम को पर्याप्त मात्रा में लकडी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। 

जिलाधिकारी ने गैरसैंण, आदिबद्री, कर्णप्रयाग, गौचर, सिमली आदि स्थानों पर स्थित सभी गेस्ट हाउसों को पूर्ण रूप से अधिग्रहण करने के निर्देश एसडीएम कर्णप्रयाग को दिये है। इसके साथ ही जिलाधिकारी अल्मोडा को भी नजदीकी गेस्ट हाउसों को भी रिजर्व रखने हेतु पत्र प्रेषित करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी को दिये। इसके अलावा आईटीबीपी एवं आर्मी के गेस्ट हाउसों को भी रिजर्व करने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने भोजन, आवास, टाॅयलेट आदि व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों से चर्चा करते हुए ससमय सनुश्चित करने को कहा। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी  गिरि, सीएमओ डा0 भागीरथी जंगपांगी, एसडीएम गैरसैंण स्मृता परमार, कर्णप्रयाग एसडीएम केएन गोस्वामी, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, महाप्रबन्धक उद्योग केन्द्र डा. एमएस सजवाण, एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव, सीवीओ डा. लोकेश कुमार, कार्यदायी संस्था के मैनेजर नरेन्द्र लकचैरा, डीपीएम संदप कुमार सहित पुलिस, लोनिवि, जल संस्थान, जल निगम, उरेडा, विद्युत, पूर्ति, जीएमवीएन, नगर पंचायत आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।