बिगब्रेकिंग : साईबर अपराध रोकने के लिए लिए केन्द्र की महत्वपूर्ण पहल, अपराधियों को ट्रेक करना होगा आसान बच नहीं पायेंगे साईबर अपराधी

✍️हरीश मैखुरी

साईबर अपराध रोकने के लिए लिए केन्द्र की महत्वपूर्ण पहल, अपराधियों को ट्रेक करना होगा आसान बच नहीं पायेंगे साईबर अपराधी

नई दिल्ली – आज नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में साइबर अपराध: खतरे, चुनौतियाँ और रेस्पोंस” विषय पर आयोजित गृह मंत्रालय की कंसल्टेटिव कमेटी की बैठक में सभी सदस्यों के साथ सार्थक चर्चा हुई ।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने साइबर अपराधों से निपटने के लिए एक मज़बूत आधारभूत ढांचा खड़ा करने का काम किया है। 

अमित शाह ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते ये हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि साइबर अपराधों के प्रति हम भी जनता में जागरूकता फैलाने का निरंतर प्रयास करें।

इस बैठक में जिस तरह गंभीर मंत्रणा हुई और अपराधीकरण रोकने की रणनीति पर चर्चा हुई उससे लगता है कि अब अपराधियों को ट्रेक करना होगा आसान बच नहीं पायेंगे साईबर अपराधी” इस दिशा में हमारे टैकनोक्रेट, आईआईटियन्स, इन्फॉर्मेशन सिस्टम, और साईबर अपराध रोकने की सभी ऐजेंसियां मिल कर कार्य करेंगे। डाटा डिकोड और अपराधियों का ट्रेकिंग  सिस्टम मजबूत बनाया जायगा।