बिगब्रेकिंग : केदारनाथ मंदिर को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने और भारतीय पुरातत्व विभाग को सौंपने संबंधी समाचार पूरी तरह से भ्रामक व तथ्यहीन – अजेंद्र अजय

✍️हरीश मैखुरी

श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि श्री केदारनाथ मंदिर को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने और भारतीय पुरातत्व विभाग को सौंपने का मंदिर समिति का कोई उद्देश्य और प्रस्ताव नहीं है। न इस संबंध में में उच्च स्तर पर किसी तरह की प्रक्रिया विचाधीन है। अध्यक्ष बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति श्री अजेंद्र अजय ने कहा कि इस संबंधित सभी समाचार पूरी तरह से भ्रामक व तथ्यहीन हैं, उन्होंने कहा कि “मेरे द्वारा आज इस संदर्भ में सचिव, संस्कृति व धर्मस्व श्री हरि चंद्र सेमवाल से दूरभाष पर वार्ता कर प्रकरण की जानकारी ली गई और समाचार को लेकर तीर्थ पुरोहितों व अन्य हक – हकूकधारियों में व्याप्त भ्रम के बारे में अवगत कराया गया। जिस पर सचिव धर्मस्व ने अवगत कराया कि श्री केदारनाथ मंदिर को पुरातत्व विभाग को सौंपने अथवा राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने के सम्बन्ध में शासन द्वारा पुरातत्व विभाग को ऐसा पत्र नहीं प्रेषित किया है। अजेंद्र अजय ने कहा कि “धर्मस्व सचिव ने यह भी अवगत कराया गया कि उनके द्वारा आज पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को बुला कर स्थिति स्पष्ट करने को कहा। पुरातत्व विभाग के अधिकारियों द्वारा भी उनके स्तर से इस प्रकार की किसी कार्यवाही किए जाने का खंडन किया गया।” बता दें कि इस संबंध में शोशल मीडिया के साथ ही अनेक समाचार पत्रों और न्यूज पोर्टलों पर भी केदारनाथ को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने संबंधी समाचार चला। जिससे बहुत असमंज की स्थिति बनी, जिससे पंडे पुजारियों और वृतिधारकों में  असंतोष भी दिखा। बता दें कि चारधाम तीर्थ-पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोठियाल की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई थी जिसमें तीर्थ पुरोहितों ने एक सुर में केदारनाथ धाम को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किए जाने को लेकर कड़ी आपत्ति जताई, तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि पूर्व में जिस तरह से देवस्थानम बोर्ड बनाना चाहती थी, लेकिन चुनाव के समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवस्थानम बोर्ड को निरस्त दिया था, लेकिन अब चुनाव जीतने के बाद केदारनाथ धाम को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की बात कर रहे हैं, उससे यह स्पष्ट होता है कि देवस्थानम बोर्ड की से भी गहन स्तर पर पार्श्व से इंट्री जा रही है।

   इस संबंध में शोशल मीडिया पर भी यह विषय तैर रहा है https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1023356671886292&id=100026359054689