बिगब्रेकिंग : मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने हल्द्वानी में किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे सम्बंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण, सीएम धामी ने उत्तराखण्ड मुक्त विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के साथ किया प्रतिभाग, केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखण्ड में निर्मित तवाघाट-घतिया बगड़ को जोड़ने वाला घस्कू पुल व जौलजीबी-मुनस्यारी को जोड़ने वाले गौरी पुल का किया लोकार्पण

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने आज हल्द्वानी पहुंच 30 दिसंबर को होने वाले माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi के कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों का निरीक्षण किया। और इस संदर्भ में अधिकारियों को सभी ज़रूरी तैयारियां समय पर पूर्ण कर लेने के लिए निर्देशित किया।

इस मध्य मुख्यमंत्री धामी के साथ कैबिनेट मंत्री श्री Bansidhar Bhagat जी, श्री Dr Dhan Singh Rawat, श्री Swami Yatishwaranand और श्री Naresh Bansal जी भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी ने आज हल्द्वानी में उत्तराखण्ड मुक्त विश्विद्यालय के छठवें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह जी के साथ प्रतिभाग किया। और समारोह में डिग्री प्राप्त करने वाले सभी छात्र–छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। 

वहीं मुख्यमंत्री ने आज हल्द्वानी में व्यापार मंडल द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग करते हुए व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री धामी ने व्यवसायीयों से कहा कि आपकी अपेक्षा के अनुसार ही हमारी सरकार कार्य कर रही है। हर अवसर मुख्यमंत्री ने कहा कि पर सरकार व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी।

इस मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह के साथ राज्य सभा सांसद श्री Naresh Bansal, कैबिनेट मंत्री श्री Bansidhar Bhagat एवं श्री Dr Dhan Singh Rawat उपस्थित रहे।

आज वर्चुअल माध्यम से जुड़े मा. केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री Rajnath Singh जी ने बी. आर. ओ. द्वारा उत्तराखण्ड में निर्मित तवाघाट-घतिया बगड़ को जोड़ने वाला घस्कू पुल, जौलजीबी-मुनस्यारी को जोड़ने वाले गौरी पुल, सेमली-ग्वालदम को जोड़ने वाला बदामगढ़ पुल का उद्घाटन किया।