उत्तराखंड में सरकार गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी खासी चौकन्नी, बैठक में केन्द्रीय प्रतिनिधियों ने ली टोह

✍️हरीश मैखुरी

उत्तराखंड में चुनाव परिणाम भले दो दिन बाद 10 मार्च को 2:00 से 4:00 के बीच पता चल जाएंगे लेकिन सरकार गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में खासी चौकन्नी है। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने देहरादून के एक निजी होटल में उत्तराखंड  के सभी जिला अध्यक्षों  विधायक प्रत्याशियों और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में पूर्ण बहुमत मिलने की दशा में सरकार बनाने को लेकर भी पर चर्चा हुई। समझा जाता है कि वहीं सीटों का अंतर कम ज्यादा होने पर सीटों के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को सौंपी गई है, बता दें कि डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की जब से केंद्रीय शिक्षा मंत्री के पद से छुट्टी हुई है वे उत्तराखंड में न केवल वे सक्रिय दिख रहे हैं बल्कि इन दिनों राजनीति की धुरी भी बने हुए हैं, विधायक प्रत्याशी हों, पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र से आने वाले वरिष्ठ नेता डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से विशेष रुप से मिल रहे हैं डॉ रमेश पोखरियाल अचानक से राजनीति के केंद्र में आ गए हैं इससे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी कुछ बड़ा भी कर सकती है। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव लड़ा और यदि भारतीय जनता पार्टी की फिर से सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री होने के नाते कहीं ना कहीं धामी की दावेदारी पहले नंबर पर रह सकती है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी में परंपराओं और वर्जनाओं से हटकर कार्य करने का माद्दा भी है एकमात्र ऐसा दल है जिसने उत्तराखंड में सामान्य चेहरे को भी मुख्यमंत्री बना दिया। उतर प्रदेश में घाघ नेताओं को किनारे कर बाबा जी को मुख्यमंत्री बना दिया। असम में कांग्रेस पृष्ठभूमि के युवा चेहरे हेमंत विश्वा शर्मा को मुख्यमंत्री बना दिया। सोमवार की महत्वपूर्ण बैठक में हलांकि भाजपा आत्म विश्वास से बहुत भरी हुई दिखी, फिर भी जीत और हार दोनों स्थितियों कार्यकर्ताओं को आगे की रणनीति के गुरूमंत्र दिए गए। सोमवार को हुई देहरादून की बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, सभी जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी एवं विधानसभा प्रत्याशी बैठक में प्रतिभाग किया। बैठक में केन्द्रीय मंत्री एवं चुनाव प्रभारी माननीय प्रह्लाद जोशी , राष्ट्रीय महासचिव मा0श्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत कुमार गौतम सह प्रभारी सांसद रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी, प्रदेश महामंत्री संगठन सभी सांसद गण सहित वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति रही साथ ही सभी वरिष्ठ प्रतिनिधि जनों द्वारा आगे की रणनीति हेतु मार्गदर्शन दिया गया।