भूस्खलन मे दबा आर्मी कैंप, मणिपुर में सेना के 55 जवान मलबे में दबे, अब तक 7 जवानों के शव निकाले गए

बहुत दुःखद: भूस्खलन मे दबा आर्मी कैंप, मणिपुर मे सेना के 55 जवान मलबे मे दबे, अब तक 7 जवानों के शव निकाले गए । 
 
पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में निरंतर भारी बारिश के कारण आज भूस्खलन की चपेट में आने से आम लोगों के साथ टेरिटोरियल आर्मी के 50 से अधिक जवान इसकी चपेट में आ गए । यह घटना तुपुल रेलवे स्टेशन के पास हुई है । अब तक छह लोगों के शव बरामद किए गए हैं जबकि कई लोग मलबे में दबे हैं ।
दुःखद: भूस्खलन मे दबा आर्मी कैंप, मणिपुर में सेना के 55 जवान मलबे मे दबे, अब तक 7 जवानों के शव निकाले गए । 
 
पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में लगातार भारी बारिश की वजह से आज भूस्खलन की चपेट में आने से आम लोगों के साथ टेरिटोरियल आर्मी के करीब 55  जवान इसकी चपेट में आ गए । यह घटना तुपुल रेलवे स्टेशन के पास हुई है । अब तक सात लोगों के शव मिल गए हैं जबकि कई लोग मलबे में दबे हैं । मणिपुर के नौनी जिले में आर्मी कैंप के पास हुए भीषण भूस्खलन में टेरिटोरियल आर्मी के 7 जवानों के मारे जाने तथा कई लोगों के दबे होने की ख़बर अत्यंत पीड़ादायक है।
 
परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और मलबे में दबे हुए लोगों की रक्षा करें।